स्‍वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश ने फेका चुनावी पासा, शिक्षकों, किसानों और बिजली को लेकर की बड़ी घोषणा

Patna: जैसी की उम्‍मीद थी, ठीक वैसा ही हुआ. स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार में कॉन्ट्रैक्‍ट (Contract) पर बहाल (नियाेजित) पौने चार लाख शिक्षकों के लिए बड़ी घोषणा की. उन्‍होंने बताया कि सरकार उनके लिए नई सेवा शर्त नियमावली जल्‍दी ही लागू करने जा रही है. इसमें उन्‍हें कई लाभ दिए जा रहे हैं.

सेवा शर्त नियमावली की विधिवत घोषणा जल्‍द

स्‍वतंत्रता दिवस के मुख्‍य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए शीघ्र नई सेवा शर्त नियमावली लागू की जाएगी. उन्‍हें ईपीएफ का लाभ भी दिया जाएगा. जल्द ही सेवा शर्त नियमावली की विधिवत घोषणा की जाएगी. उन्‍होंने 35916 शिक्षकों के पद सृजित किए जाने की भी जानकारी दी. यह भी कहा कि चार सौ कॉलेज शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी प्रकिया शुरू की जाएगी. नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्तों की नई नियमावली को लेकर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसे अंतिम रुप दिया जा चुका है. अब मुख्‍यमंत्री की घोषणा के बाद संभव है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर इसे लागू कर दिया जाए. बताया जा रहा है कि शिक्षकों की नई सेवा शर्तों में ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रोन्नति, वेतन वृद्धि और सेवा निरतंरता जैसे बिंदु शामिल हैं. नई सेवा शर्त नियमावली से राज्‍य के पौने चार लाख शिक्षक ईपीएफ का लाभ भी ले सकेंगे.

बिजली व सिंचाई को लेकर भी की बड़ी घोषणा

इसके अलावा मुख्‍यमंत्री ने बिजली के क्षेत्र में भी बड़ी घोषणा की। कहा कि उन्‍होंने गांधी मैदान में ही 2012 में कहा था कि अगर बिजली में सुधार नहीं हुआ तो वोट मांगने नहीं जाऊंगा। अब हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है। अब सरकार किसानों के खेत तक बिजली पहुंचा रही है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Deputy CM Sushil Modi) समेत राज्य की अलग-अलग पार्टियों के कई नेता उपस्थित रहे. कोरोना संक्रमण (Corona infection) की वजह से गांधी मैदान में हर साल के मुकाबले कम लोग रहे. सीएम नीतीश परेड निरीक्षण और झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में बोले कि बिहार की जनता ने अगर फिर मौका दिया तो हर खेत तक पानी पहुंचाउंगा. बिहार में किसान का कोई खेत बिना पानी का नहीं होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *