जिस नियम को जनता पर लागू कराया, 24 MLA वहीं नियम तोड़ते दिखे

Desk: कोरोना जिंदा है…इस नाम पर सरकार ने सख्ती का नया फरमान लाया था कि अब अगर बिना मास्क के गाड़ी पर होंगे तो गाड़ी जब्त कर ली जाएगी। आम ‘जन’ के लिए यह नियम लागू हो गया, प्रतिनिधि इससे मुक्त रखे गए। नहीं तो, सोमवार को बजट सत्र में आए 24 MLA तो जरूर पैदल कर दिए जाते। अगर, नियम इनपर भी लागू होता तो। सोमवार को बजट सत्र के दौरान हमने उन माननीयों की कानून के प्रति आस्था देखी, जो हमारे लिए कानून बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

गेट पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था

बिहार विधानसभा और विधानपरिषद एंट्री गेट पर मास्क सैनिटाइजर और टेंपरेचर लेने के लिए पूरी की गई है। लेकिन बजट सत्र के दूसरे दिन कई विधायकों ने इसकी अनदेखी की। बिना सैनिटाइजर का इस्तेमाल किए ही वे अंदर जाते दिखे। हाथों पर सैनिटाइजर यूज करना माननीयों ने जरूरी नहीं समझा। हद तो तब हो गई जब थर्मल स्क्रीनिंग भी कई विधायकों ने नहीं करवाई। इंट्री गेट पर कर्मचारी टेंपरेचर मापने की मशीन हाथों में लिए इंतजार करते रहे। लेकिन ज्यादतर विधायक सीधे सदन के अंदर घुस गए। इससे साफ दिख गया कि कोविड गाइडलाइन माननीय कितना पालन कर रहे हैं।

आप भी देखिए किस हश्र में दिखा सरकारी फरमान

वाहनों को किया जाएगा जब्त

देश के कई शहरों में कोरोना का मामला बढ़ते ही परिवहन विभाग ने बिना मास्क यात्रा करने पर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन सचिव ने निर्देश दिया है कि सड़क पर चलने वाले वाहनों में चालक तथा सवार सभी यात्रियों द्वारा मास्क लगाना सुनिश्चित करें। इसके बावजूद भी नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित वाहन को जब्त करने की कार्रवाई करें। इसके बाद शनिवार को बिहार के 38 जिलों में चेकिंग कराई गई। इसमें बस कंडक्टर, ड्राइवर सहित यात्रियों पर कार्रवाई की गई। कोविड का नियम तोड़ने में 436 लोगों पर जुर्माना लगाया गया था।अभियान के दौरान शनिवार को 13 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *