बचपन में छूटा पिता का साथ, फिर भी IAS बना बिहार का तुषार, IPS लड़की से प्यार होने के बाद रचाई शादी

बचपन में छूटा पिता का साथ, नहीं मानी हार, दूसरी बार में पास की UPSC, IPS से की शादी

ये हैं बिहार कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला. पहले वह पश्चिम बंगाल कैडर में थे, लेकिन विवाह के बाद उन्होंने बिहार कैडर में ट्रांसफर ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था, जिसके बाद वह अपनी मां के साथ हावड़ा में रहे

वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थे. उनके हमेशा अच्छे अंक आया करते थे. इसी वजह से उन्हें आईआईटी में दाखिला मिला. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल एंड पॉवर इंजीनियरिंग से बीई की डिग्री हासिल की है. वहीं उन्होंने जेएनयू से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर्स किया है.

तुषार सिंगला ने साल 2013 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. उन्होंने अपने दूसरे ही प्रयास में साल ये परीक्षा क्लियर कर ली थी. यूपीएससी 2014 की परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 86 हासिल की थी. वह मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताते हैं कि उन्होंने हिस्सों में परीक्षा की तैयारी की थी. बीच में उन्होंने कुछ समय के लिए तैयारी से ब्रेक ले लिया था

तुषार सिंगला ने आईपीएस नवजोत सिमी से शादी की है. साल 2020 में उन्होंने वैलेंटाइन डे के दिन अपने दफ्तर में उनसे विवाह किया था. दोनों की लव स्टोरी ने उस समय देशभर में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें कि नवजोत सिमी बिहार कैडर की आईपीएस अफसर हैं. उन्होंने साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा क्लियर की थी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *