​बिहार की बेटियों को नीतीश सरकार का तोहफा, मैट्रिक पास को हर साल 10 हजार तो डिग्री वाली को 60 हजार

10वीं पास को हर साल 10 हजार और ग्रेजुएशन में मिलेंगे 60 हजार रुपये, जानें शर्तें : बिहार की लड़कियों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। बताया जाता है कि मैं मैट्रिक पास करने वाली लड़कियों को और हरेक साल ₹10000 तो वही ग्रेजुएशन करने वाली लड़कियों को हर साल ₹60000 दिए जाएंगे। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है। योजना का लाभ वहीं लोग उठा सकते हैं जिन्हें 2022 में 75 परसेंट से अधिक नंबर आए हैं।

ऑनलाइन आवेदन के साथ छात्रों को मैट्रिक का अंक पत्र देना होगा। इसके अलावा जिन छात्रों की पारिवारिक आय दो लाख रुपये से कम होगी, वो इस छात्रवृत्ति में शामिल होंगे। इसमें चयनित छात्र और छात्राओं को दस हजार रुपये सालाना दिये जाएंगे।

अगर छात्र का प्रदर्शन इंटर में अच्छा रहा तो डिग्री कोर्स को करने में भी प्रति वर्ष दस से 60 हजार रुपये तक की छात्रवृत्ति आगे भी दी जायेगी। पटना डीईओ अमित कुमार ने बताया कि आर्थिक रूप से वंचित परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए विद्याधन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022 की शुरुआत की गयी है। इसका मकसद मेधावी छात्रों का पंचायत और प्रखंड स्तर पर चयन करना है। जिससे पैसे के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *