बिहार दारोगा परीक्षा में हुआ बदलाव, लाखों वंचित छात्र भर सकेंगे फॉर्म

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा परीक्षा फ़ार्म भरने की पात्रता में बदलाव कर दिया है। अब जिनके पास बी ए की डिग्री 1अगस्त 2019 तक आई होगी, वे भी भर सकेंगे। इससे लाखों छात्रों को लाभ हुआ है। सभी मुझे बधाई दे रहे हैं लेकिन उसकी कोई ज़रूरत नहीं है। अभी दूसरी नौकरियों में कोई बदलाव नहीं आया है। आप लोग मुझे सैंकड़ों की संख्या में बधाई संदेश न दें। दो चार मेसेज काफी है जिससे पता चल जाए। समस्या वाला मेसेज भी सैंकड़ों में भेजने की ज़रूरत नहीं है। एक ही बात के हजार मेसेज का कोई असर नहीं पड़ता। ये आप सरकार और उसके फ़ालतू मंत्रियों के ट्विटर हैंडल पर करें। वैसे इस काम के लिए बिहार सरकार को बधाई।

27 तारीख़ को लखनऊ मे 69000 सहायक शिक्षक के परीक्षार्थी रिज़ल्ट को लेकर आंदोलन करेंगे। मैं इनका आंदोलन टीवी पर नहीं दिखाऊँगा। अब आप बग़ैर मीडिया के अपने आंदोलन में नैतिक बल लाना सीखें। मैंने एक दो बार दिखा दिया है और कई बार बोल दिया है। अन्य परीक्षार्थियों से अपील है कि वे ऐसे हर आंदोलन का सपोर्ट करें। सिपाही भर्ती वाले भी जाकर सपोर्ट करें और शिक्षक वाले चार लाख लोग सिपाही भर्ती वालों को सपोर्ट करें।

अपने आंदोलन में स्वार्थ की जगह नैतिक बल का विकास करें। अहिंसा और धीरज के साथ परीक्षा की व्यवस्था को जवाबदेह बनाने के लिए करें और सब मिल कर करें। आप अपनी लड़ाई हार चुके हैं। आज का मीडिया जैसा है वैसा आपकी सहमति से भी हुआ है। जो ऐसा नहीं था उसे आप ही गाली दे रहे थे। अब माडिया समाप्त हो चुका है। अपनी नागरिकता और हैसियत मीडिया के सापेक्ष नहीं बल्कि अपने आत्मबल और नैतिकबल के सापेक्ष खड़ा करने का प्रयास करें। सफलता मिलेगी।

राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी कई छात्र लिख रहे हैं कि मैं पोस्ट लिख दूँ। इतना कातर इस देश की जवानी कबसे हो गई? जो यूपी बिहार वालों के लिए कहा है उसे अपने लिए भी पढ़ें। हिन्दी मुस्लिम न करें। अंध राष्ट्रवाद से बचें। कोर्स के अलावा भी किताबें पढ़ें और थोड़ी भी शर्म बची हो तो दहेज़ न लें। परेशान न हो। थोड़ा मस्त रहना सीखें। आप युवाओं की पोलिटिकल क्वालिटी थर्ड क्लास है। ये मैं सामने से बोलता हूँ। इसलिए सिस्टम और राजनीति के सामने युवाओं की कोई हैसियत नहीं है। इसे बदलिए। जय हिन्द।
रविश कुमार,NDTV

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *