बिहार के सुपौल में NH 57 पर ट्रक और बस की भीषण टक्कर, एक यात्री की मौत, 32 लोग गंभीर जख्मी

PATNA-NH 57 पर ट्रक और बस की भीषण टक्कर, एक यात्री की मौत, 32 लोग गंभीर रूप से जख्मी : बिहार के सुपौल जिला में भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के सुरसर नदी के समीप एनएच 57 की है जहां ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 32 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार इस घटना में बस कंडेक्टर की इलाज के दौरान मौत गई है जबकि बाकी 32 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. हादसे का शिकार हुई बस में महिला-पुरुष समेत बच्चे भी सवार थे.

दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे. इस बस में सवार सभी लोग पूर्णिया और अररिया के रहने वाले थे. हालांकि दुर्घटना की सूचना मिलते ही अररिया और त्रिवेणीगंज के पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा और जख्मियों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने में जुटा. बताया जा रहा है कि घटना एनएच 57 पर काम की वजह से वन वे होने के कारण घटी है.

जानकारी के अनुसार बस डब्ल्यूबी 73 सी 7328 सीतामढ़ी से सिलीगुड़ी जा रही थी, इसी क्रम में भीमपुर थाना क्षेत्र में एनएच 57 मरम्मती कार्य को लेकर एनएचएआई के द्वारा सड़क को वनबे किया हुआ था जिस कारण दोनों ओर से गाड़ी का आवाजाही हो रहा था. इसी क्रम में फारबिसगंज की ओर से आ रही तेज गति के चावल लदे ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई. हादसा होते ही अफरातफरी मच गई और बस में सवार लोग चींखने-चिल्लाने लगे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *