बिहार में साक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को झटका, ट्रांसफर लेकर दूसरे जगह नौकरी करने को जाना होगा

सक्षमता परीक्षा में कक्षा 1से 5 के 93 शिक्षक सफल :

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार की देर शाम पहले चरण की सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। समिति ने कक्षा एक से पांच के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया है। सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए कुल 1,48,845 शिक्षकों में 1,39,010 उत्तीर्ण हुए हैं। पास होने का प्रतिशत 93.39 है।

बिहार बोर्ड की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर शिक्षक अपना परीक्षाफल देख सकते हैं। परीक्षाफल देखने के लिए आवेदन संख्या एवं जन्म तिथि देनी होगी।

सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसमें कक्षा 1-5 के शिक्षकों को भाषा के अन्तर्गत अंग्रेजी, हिन्दी उर्दू या बांग्ला में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी थी। हिन्दी विषय के 1,29,439, उर्दू के 19,317 और बांग्ला विषय में 89 शिक्षक (तीनों विषय मिलाकर कुल 1,48,845 शिक्षक) परीक्षा में शामिल हुए थे। बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में हिन्दी भाषा में 1,29,439 शिक्षकों में से 1,22,347 उत्तीर्ण हुए हैं। इनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 94.52 है। वहीं उर्दू विषय में कुल 19,317 शिक्षकों में से 16,575 उत्तीर्ण हुए हैं, जिनका पास प्रतिशत 85.81 है। बांग्ला का विकल्प भरनेवाले 89 में 88 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 98.88 है। यह परीक्षाफल औपबंधिक है, क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसके लिए विभाग अलग से सूचना जारी करेगा। सफल शिक्षकों को जिला आवंटन के उपरांत शिक्षा विभाग विद्यालय आवंटित करेगा।

फेल हुए 9,835 गुरु जी

बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार इस परीक्षा में कुल 9,835 शिक्षक अनुत्तीर्ण रहे हैं। इन्हें विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में पास करना होगा। स्थानीय निकायों के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा पाने के लिए कुल पांच परीक्षाओं में से एक परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *