बिहार में कल होगी शिक्षक परीक्षा, सेंटर पर 2 घंटे पहले पहुंचना होगा, 2.14 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

PATNAपहली से पांचवीं कक्षा के लिए 2.14 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, शिक्षक भर्ती परीक्षा कल दो घंटे पहले पहुंचना होगा : तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा शुक्रवार को होगी। अभ्यर्थयों को दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। इस बाबत बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी जिलों को निर्देश दिया है।

परीक्षा से पहले केंद्र पर अभ्यर्थियों को कई तरह की जांच से गुजरना होगा। इनमें काफी समय लगेगा। इस वजह से दो घंटे पहले बुलाया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि विलंब से आने पर केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने के लिए अभ्यर्थी दोषी होंगे। 26 जिलों के 415 केंद्रों पर होगी परीक्षा । प्रत्येक 24 केंद्र पर जिला मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम होगा। इस कंट्रोल रूम में एक प्रॉक्टर होंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और जैमर लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा वीडियोग्रॉफी भी होगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू होगी।

परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से पांच बजे तक होगी। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अभ्यर्थियों को नियमों को पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले अभ्यर्थी खुद दोषी होंगे।

एक से पांचवी कक्षा के लिए 2.14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसकी परीक्षा पहली पाली में होगी। वहीं छठी से आठवीं के शिक्षक के लिए दूसरी पाली में परीक्षा ली जाएगी। इसमें 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। तीसरे चरण में शिक्षकों के 87,774 पदों पर नियुक्ति होनी है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की दो प्रतियां लेकर जानी होगी। एक प्रति केंद्र पर जमा कर ली जाएगी।

निशुल्क कोचिंग के लिए शिक्षकों का इंटरव्यू आज

पटना। बिहार बोर्ड की ओर से बुधवार को साक्षात्कार के लिए शामिल शिक्षकों की सूची समिति ने वेबसाइट पर जारी कर दी है। भौतिकी में 47, रसायन में 72, गणित में 72 व जीव विज्ञान में 75 शिक्षकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। साक्षात्कार 14 मार्च 11 बजे से समिति कार्यालय में होगा। नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों में निशुल्क गैर आवासीय शिक्षण (फ्री कोचिंग) के लिए भौतिकी, रसायन, गणित व जीव विज्ञान के शिक्षकों से आवेदन मांगा गया था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *