PATNA (bihar-vidhan-sabha-budget-session-2025) : अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर बिहार विधानमंडल से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आज से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है और इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा पहुंच चुके हैं. बताया जाता है कि आज बजट का पहला दिन है इसलिए राज्यपाल के अभी भाषण से इस बजट सत्र का आरंभ होगा.
बताते चले कि इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है इसीलिए इस साल सिर्फ और सिर्फ अंतरिम बजट पेश किया जाएगा यह पूर्ण बजट नहीं होगा. इसके अनुसार 3 मार्च को वित्त मंत्री सम्राट चौधरी साल 2025—26 के लिए बजट पेश करेंगे.
4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर दिया जाए
5 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा किया जाएगा
6 मार्च को बजट पर सरकार का जवाब थर्ड सप्लीमेंट्री बजट को सदन में रखा जाएगा
7 मार्च को बजट की अनुदान मांगों पर चर्चा और वोटिंग करवाई जाएगी
10 मार्च को तीसरे अनुपूरक वाद विवाद और सरकार का जवाब तलब किया जाएगा
11 से 13 मार्च के बीच बजट 2025 और 2026 के आय व्यय के अनुदान मांगों पर वाद विवाद और वोटिंग होगी
14 से 16 मार्च के बीच होली की छुट्टी है
17 से 21 मार्च के बीच साल 2025—2026 के आय व्यय के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद और वोटिंग करवाया जाएगा
24 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर दिया जाएगा.
25 मार्च को राजकीय विधेयक पास कराए जाएंगे और अन्य राजकीय कार्य होंगे
26 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य 27 मार्च को राजकीय विधायक एवं अन्य राजकीय कार्य
28 मार्च को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य होंगे