जिन्ना वाले मस्कूर उस्मानी को मात देने वाले जीवेश मिश्रा को बड़ा तोहफा, BJP ने बनाया मंत्री

PATNA : दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए जीवेश मिश्रा को बीजेपी ने बड़ा तोहफा दिया है. जीवेश मिश्रा इस दफे बन रही एनडीए सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं. ये वही जीवेश मिश्रा हैं जिन्होंने चुनाव में जिन्ना वाले मस्कूर उस्मानी को हराया है. बीजेपी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जीवेश मिश्रा का नाम उन सात लोगों में शामिल है जो इस दफे बीजेपी कोटे से मंत्री बनने जा रहे हैं. जीवेश मिश्रा को भूमिहार कोटे से जगह मिली है. इससे पहले के मंत्रिमंडल में बीजेपी की ओर से भूमिहार कोटे से सुरेश शर्मा और विजय कुमार सिन्हा मंत्री हुआ करते थे. सुरेश शर्मा चुनाव हार गये. पार्टी ने विजय कुमार सिन्हा को इस दफे मंत्री नहीं बनाया है. उनकी जगह युवा जीवेश मिश्रा को मंत्री बनाया जा रहा है.

बीजेपी सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पार्टी इस दफे नये चेहरों को जिम्मेवारी देने का फैसला ले चुकी है. तभी जीवेश मिश्रा को मंत्रिमंडल में जगह मिलने जा रही है. वैसे भी उन्होंने चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मस्कूर उस्मानी को पटखनी दी थी. ये वही मस्कूर उस्मानी हैं जो पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष थे. छात्र संघ का अध्यक्ष रहते उन पर अपने कार्यालय में जिन्ना की तस्वीर लगाने का आरोप लगा था. जाले विधानसभा क्षेत्र में 80 हजार से ज्यादा मुसलमान वोटर हैं. ऐसे में कांग्रेस को ये लगा था कि मस्कूर उस्मानी के सहारे वहां की चुनावी वैतरणी पार की जा सकती है. लेकिन क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले जीवेश मिश्रा ने जाले से फिर से जीत हासिल की. इससे पहले वे 2015 के चुनाव में भी जाले से जीत कर आये थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *