कांवर यात्रा पर रोक लगने से बिहार के लोगों को होगा 500 करोड़ का घाटा, शिवभक्तों में पसरा मातम

PATNA : काेराेना की वजह से मंदिर बंद हैं अाैर कांवर यात्रा पर रोक है। यह व्यवसायियों के लिए बड़ा झटका है। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि कांवर यात्रा नहीं होने से करीब 500 करोड़ के व्यापार के नुकसान की संभावना है। कांवर यात्रा के दौरान गेरुअा अंगोछा, धोती, गंजी, हाफ पैंट, शर्ट और टी शर्ट की खूब बिक्री होती है।

15 हजार से ज्यादा व्यापारी करीब 350 करोड़ रुपए तक का कारोबार करते हैं। इसके लिए मई और जून से ही ऑर्डर दिए जाते हैं। कांवर यात्रा पर प्रतिबंध लगने से सभी ऑर्डर कैंसिल हो जाएंगे। ऐसे में व्यापारियों को भारी नुकसान होगा। कांवर बनाने वालों को सालभर से सावन का इंतजार रहता है। उनकी उम्मीदाें पर भी पानी फिर गया है। कांवर यात्रा के दौरान सेवा शिविर लगाए जाते हैं। इसके लिए टेंट, जेनेरेटर, डीजे, बड़ी लाइटों की मांग रहती है। भंडारा के लिए हलवाइयों की भी पहले से बुकिंग हो जाती है।

कैटरिंग कारोबारी सुनील भारतीय ने बताया कि राज्यभर में टेंट और कैटरिंग का 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होता है, जिसपर लगातार दूसरे साल ग्रहण लग गया है। पूजा पाठ को लेकर मिठाई, फूल और इत्र का बाजार भी पूरी रंगत में रहता है। सिर्फ मिठाई का कारोबार ही 10 करोड़ तक का होता है। इसके अलावा सिंदूर, रोली, घी, कच्चा धागा, पान, सुपारी अादि की अच्छी-खासी बिक्री होती है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *