बस ड्राइवर की बिटिया का कमाल, छपरा की पलक बनी मैट्रिक परीक्षा की थर्ड टॉपर, IAS बन देश सेवा करना चाहती है

सारण जिले की बेटी पलक कुमारी ने भी टॉप टेन में जगह हासिल की है. छपरा मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सुदूर एकमा प्रखंड के धनाडीह गांव की रहने वाली पलक कुमारी 486 नंबर लाकर बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है. पलक उच्च माध्यमिक विद्यालय हुसेपुर छपरा में पढ़ाई कर रही थी. पलक के पिता कोलकाता में स्कूल बस की ड्राइवर हैं.

पलक के पिता ड्राइवर हैं. इससे जो पैसा आता है, उससे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का हर प्रयास करते हैं. इसके साथ ही अपने घर परिवार को चलाने में खर्च करते हैं. पलक के पास एक एंड्राइड मोबाइल भी नहीं है. पलक ने टॉप किया है इसकी सूचना उसके गांव के एक भाई ने दी. पलक के घर स्कूल से दूर होने की वजह से अपनी बुआ के घर रह कर पढ़ाई करती थी.

बनना चाहती है IASपलक की मां ने बताया कि पलक शुरू से ही पढ़ने में अव्वल है. उसे पढ़ाई को लेकर हमलोग काम करने नहीं देते थे. पलक को आईएएस अधिकारी बनने का शौक है. जिसको लेकर हम लोग पूरा सपोर्ट करेंगे. पहले भी हम लोग सपोर्ट करते थे और उसके लक्ष्य के प्राप्ति तक भरपूर सहयोग करते रहेंगे.

पलक कुमारी ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि 6 से 7 घंटा अच्छा अंक लाने के लिए पढ़ाई करती थी. स्कूल दूर होने की वजह से पढ़ने जाने को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिस वजह से अपने बुआ के घर जाकर पढ़ाई की. इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देना चाहता हूं. इसके साथ ही बुआ का आभार व्यक्त की. माता-पिता और शिक्षक भी तैयारी करने में भरपूर मेहनत किए हैं. मेरा आईएएस बनने का सपना है. जिसके लिए और मेहनत करने के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *