बच्चों की मौ’त का सवाल सुन भड़के CM नीतीश,जवाब दिए बिना हॉल से पत्रकारों को जबरन बाहर निकलवाया

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस वक्त भड़क गए जब मीडिया ने उनसे बच्चों की हो रही मौ’त पर सवाल पूछा। सवाल पूछने को लेकर मीडिया पर ही सीएम नीतीश कुमार भड़क गए। मीडिया के सवालों का जवाब देना उन्हें वाजिब नहीं लगा। इतना ही नहीं सवाल का जवाब देने की बजाय उन्होंने मीडिया को मर्यादा में रहने की नसीहत तक दे डाली और जवाब दिए बिना ही हॉल से जबरदस्ती बाहर निकलवा दिए।

हैरानी की बात ये है कि चमकी बुखार से अब तक 159 बच्चों की जान चुकी है। लेकिन, इस पूरे मामले में नीतीश कुमार चुप्पी साधे बैठे हैं। लगातार हो रही इन मौतों पर नीतीश कुमार लोगों के निशाने पर हैं। नीतीश कुमार बच्चों की मौ’त पर कुछ बोलने को ही तैयार नहीं हैं।

हुआ ये कि, नीतीश कुमार रामविलास पासवाल के राज्यसभा नामांकन दाखिले में पहुंचे थे। नामांकन के वक्त मीडिया ने नीतीश से पूछा कि बिहार में डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों की मौ’त हो चुकी है, आपकी सरकार क्या कर रही है। इस सवाल को पहले तो नीतीश ने अनसुना कर दिया। लेकिन. मीडिया के द्वारा बार-बार यही सवाल पूछे पर वह भड़क गए और उन्होंने मीडिया को वहां से हटने को कहा। नीतीश के कहने पर सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को हॉल से बाहर कर दिया।

इससे पहले नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मौ’तों की शुरुआत होने के 20 दिन बाद श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) का दौरा किया था, वहां भी वो लोगों के गुस्से का शिकार हुए। लोगों ने नीतीश वापस जाओ के नारे भी लगाए। अस्पताल में सीएम और डिप्टी सीएम ने मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *