कोरोना सेंटर पर इंजेक्शन लेने आया युवक ने डॉक्टरों के लिए खेत से तोड़कर लाया मकई, फ़ोटो हुआ वाइरल

सोशल मीडिया पर मेघालय के एक व्यक्ति इन सेंटर का फोटो वायरल हो रहा है इस तस्वीर के बारे में दावा किया जा रहा है कि एक युवक जब कोरोना का इंजेक्शन लेने आया तो उसने अपने साथ डॉक्टरों को उपहार देने के लिए अपने खेत से मक्का तोड़ कर ले आया

फोटो को पोस्ट करने वाले इसके साथ जानकारी देते हुए लिखते हैं कि मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स के एक गांव का युवा टीकाकरण के लिये आया तो वैक्सीनेशन टीम के लिये अपने खेत का मक्का भी साथ लेकर आया। ये निःस्वार्थ भाव है, एक दूसरे के प्रति सम्मान प्रकट करने का भाव है। ये उदाहरण विश्व में बहुत कम मिलते हैं, और भारत की ये आत्मा में बसे हुए हैं।

बताते चले कि देश में कोरोना के नए केस में फिर एक बार गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 43,504 मरीज मिले, 44,204 ठीक हुए और 908 ने इस महामारी से जान गंवा दी। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (9,083) और केरल (13,772) में सामने आए। इन दोनों राज्यों में फिलहाल सबसे ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते दिन देश में आए कुल मामलों के 53% मामले इन्हीं दोनों राज्यों में सामने आए हैं।

गुरुवार को एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,625 की कमी आई है। एक दिन पहले ही इसमें 336 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। बीते 105 दिन में यह पहली बार था जब एक्टिव केस बढ़े थे। इससे पहले 12 मई को इसमें 6,399 का उछाल आया था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *