पटना में बढ़ते गर्मी के कारण कम हो रहा कोरोना वायरस का प्रकोप

Patna: गर्मी बढ़ते ही कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो जाएगा. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचते ही इसका प्रकोप भी कम होने लगेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो 15 मार्च के बाद तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है. वैसे माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के लिए भारत का मौसम फेवरेबल नहीं है. पटना में अभी अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस है. यहां ऑतंकित होने की नहीं, सिर्फ सावधानी बरतने की जरूरत है.

सबसे महत्वपूर्ण है लक्षण वाले मरीज से दूरी बनाएं और साबुन से 20 सेकंड तक हाथ साफ करें. यदि लक्षण वाले मरीज के संपर्क में कोई अाया है और उसमें भी लक्षण मिले तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए. जांच भी करा लेनी चाहिए. छींकते और खांसते वक्त मुंह पर रुमाल और तौलिया जरूर रखें. इससे दूसरे को संक्रमण लगने से बचाया जा सकता है.

कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए पीएमसीएच की सेंट्रल इमरजेंसी में 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड की सुविधा बहाल कर दी गई है. हालांकि इस वार्ड में अभी एक भी मरीज भर्ती नहीं है. यदि होली के दौरान संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ेगी तो बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी. वहीं वायरोलॉजी लैब में सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था है.

लैब के प्रभारी डॉ. सच्चिदानंद कुमार के मुताबिक एक दिन में करीब 150 मरीजों के सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था है. उसी के अनुसार किट की व्यवस्था कर ली गई है. वायरोलॉजी लैब में जांच की व्यवस्था नहीं है. उधर एनएमसीएच के संक्रामक रोग अस्पताल में सात बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. अधीक्षक डाॅ. गोपाल कृ़ष्ण ने बताया कि अगर कोई मरीज आता है तो उसे यहां भर्ती कर उपचार किया जाएगा. इसके लिए डॉक्टरों व नर्सों की भी डयूटी लगा दी गई है.

दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने कहा कि पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अस्पताल में भी फिलहाल 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ने पटना जंक्शन पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया. भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी अजित कुमार ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर सर्दी, खांसी व बुखार कोरोना वायरस के लक्षण हैं. इसके लिए गिलोय, गोल मिर्च व हल्दी का काढ़ा लिया जा सकता है.

सीबीएसई ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सीबीएसई की ओर से सभी स्कूलों को भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है कि चीन और 24 अन्य देशों से रिपोर्ट किए गए नॉवेल कोरोना वायरस से आप अवगत हैं. हालांकि, रोग की गतिशीलता के बारे में बहुत कुछ पता नहीं है.

बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा 7 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में बहुत जल्द फैलता है. इसलिए पूरे देश में सावधानी बरती जा रही है.

बिहार संग्रहालय में 25 मार्च से 25 जून तक होने वाला बिहार म्यूजियम बिनाले 2020 का आयोजन 3 महीने के लिए टाल दिया गया है. निदेशक दीपक आनंद के मुताबिक कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को देखते हुए इस कार्यक्रम को तीन महीने के लिए स्थगित किया गया है. अब यह कार्यक्रम 29 जून से 29 सितंबर तक होगा.

रेलवे स्टेशनों पर मरीजों और आमलोगों के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए जाएंगे, ताकि स्वस्थ व्यक्ति इससे प्रभावित न हो. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी क्षेत्रीय रेलों से संवाद कर कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर इसके प्रति जागरुकता व बचाव के उपायों पर चर्चा की. इस दाैरान पूर्व मध्य रेल मुख्यालय सभाकक्ष में अपर महाप्रबंधक अरुण कुमार शर्मा समेत सभी उच्चाधिकारी उपस्थित थे. इसमें साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *