दरभंगा से हवाई यात्रा का सपना जल्द होगा साकार, बिहार सरकार ने जमीन-पैसा दोनों कराया उपलब्ध

दरभंगा: दशहरे के अवसर पर दरभंगा वासियों को सौगात मिल सकती है। दरभंगा से दिल्‍ली और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा शुरू होने की संभावना है। इसके लिए स्पाइस जे ने प्रस्ताव दिया है। यहां के एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने एक अरब 24 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। साथ ही 33 एकड़ जमीन भी दी है। यह जानकारी बिहार विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को दी।

Image result for सुशिल मोदी

पटना और गया के बाद दरभंगा राज्य का तीसरा एयरपोर्ट हो जायेगा, जहां से देश वे अन्य शहरों के लिए आम नागरिकों के लिए हवाई यातायात की सुविधा मिल सकेगी। पहले इसी अगस्त महीने से दरभंगा से हवाई सेवा शुरू करने की योजना थी, लेकिन रनवे बिछाने सहित अन्य कई काम अधूरा रहने के कारण समय बढ़ाना पड़ा है।

बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार ने दरभंगा, किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर में चरणबद्ध तरीके से एयरपोर्ट बनाने की बात कही थी। इस से पिछले साल दरभंगा और किशनगं: में एयरपोर्ट बनाने पर सहमति हुई थी और दरभंगा में काम शुरू हुआ था।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार उड़ान-2 योजना के तहत विकास के लिए कुछ शर्तों के साथ 50 से 100 करोड़ प्रति एयरपोर्ट की दर से खर्च करने की योजना पर काम कर रही है। इस राशि से इन एयरपोर्ट पर नयी यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। रन-वे का रखरखाव, एटीसी व अन्य लैंडिंग सुविधाओं के विस्तार पर भी यह राशि खर्च की जाएगी। दरभंगा में जल्दी ही एयरपोर्ट निर्माण का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। 9000 फीट लंबे रनवे के साथ एयरपोर्ट पर एक समय में 150 यात्रियों के अराइवल और 150 यात्रियों के डिपार्चर की सुविधा उपलब्ध होगी। इतने लंबे रन-वे पर एयरबस 320 व बोईंग 737 जैसे विमान नियमित रूप से लैंड कर सकते हैं।

उड़ान स्कीम में स्पष्ट दिशा-निर्देश है कि योजना के अंतर्गत विमानों का परिचालन शुरू करनेवाली कंपनी को प्रति रनिंग घंटे अधिकतम 2500 रुपये के दर से किराया वसूल कर सकेगी। इससे होनेवाले घाटे से बचाने के लिए एयरलाइन को नागरिक विमानन मंत्रालय द्वारा तीन साल तक कुछ रियायतें भी दी जाएंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *