बीजू जनता दल के सांसद के खिलाफ बहू ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस, लड़की के पिता ने शादी में खर्च किए थे ढाई करोड़ रुपए से भी ज्यादा

ओडिशा के कटक से बीजू जनता दल के सांसद भर्तृहरि माहताब के खिलाफ उनकी बहू साक्षी ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर भोपाल पुलिस ने दहेज उत्पीड़न समेत कई मामलों में केस दायर किया है। बहू का आरोप है कि उनके पिता ने शादी में ढाई करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा खर्च कर दिए, लेकिन उसके बाद भी सासंद ससुर खुश नहीं हो रहे हैं।
कई बार परिवार और रिश्तेदारों के माध्यम से इस मामले मैं सुलह करने की कोशिश की गई। लेकिन जब बात नहीं बनी तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया। अदालत ने वहां से पति-पत्नी को साथ रहने का निर्देश दिया, लेकिन इस आदेश को भी ससुराल पक्ष ने मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद परेशान होकर, ससुर और ससुराल के परिजनों के खिलाफ बहु ने मायके में ही दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में केस दर्ज करा दिया।

बता दें कि भोपाल के महादेव परिसर निवासी साक्षी की शादी साल 2016 में बड़े धूमधाम से ओडिशा के कटक से बीजू जनता दल के सांसद भर्तृहरि माहताब के बेटे लोकरंजन के साथ हुई थी। साक्षी के पति लोकरंजन पेशे से एक कारोबारी हैं और अपने कारोबार की वजह से वो दिल्ली में रहते हैं। बताया जा रहा है कि इस शादी में साक्षी के पिता ने लगभग ढाई करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा की रकम खर्च कर दी । लेकिन शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही साक्षी को परेशान किया जाने लगा। बातचीत के जरिए दोनों परिवारों ने इस मसले को ठीक करने की कोशिश भी की लेकिन ससुराल वाले इससे भी संतुष्ट नहीं हुए।
ससुराल वालों से परेशान होकर साक्षी अपने मायके भोपाल लौट आई। जब कोर्ट का शरण लेने के बाद कोर्ट का आदेश आया कि दंपति साथ में रहें, लेकिन आरोप है कि साक्षी के ससुराल पहुंचते ही वापस भेज दिया गया। साक्षी के मुताबिक उसके ससुर के दिल्ली स्थित सरकारी आवास एबी-94 शाहजहां रोड से उसे गेट से ही लौटा दिया गया। इसके बाद उसने केस दर्ज करने का ठान लि। भोपाल के महिला थाने में ससुर सांसद भर्तृहरि माहताब, सास महाश्वेता देवी, पति लोकरंजन के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में दहेज उत्पीड़न, अमानत में खयानत और जान से मारने की धमकी का केस साक्षी ने दर्ज करा दिया है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने ये कार्यवाई सांसद भर्तृहरि की बहू साक्षी के शिकायत पर की है, जो कि अभी अपने मायके भोपाल में रह रही हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *