दिल्ली में टूटा कोरोना से मौ’तों का रिकार्ड, एक दिर में म’रे 93 लोग

PATNA : राजधानी में कोरोना सं/क्रमितों के साथ ही मौ/तों का आकड़ा भी रफ्तार पकड़ रहा है। दिल्ली सरकार के मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में अब तक की एक दिन में सबसे ज्यादा 93 मौ/त हुई है। वहीं, पिछले दिनों हुई 344 मौ/तों की भी डे/थ ऑडिट कमेटी ने कोरोना से होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही एक दिन में 437 मौ/तें रिपोर्ट में जुड़ने के साथ ही आकड़ा 1837 पर पहुंच गया है। वहीं, 24 घंटे में 1859 नए मामले सामने आए है। जिसके साथ ही संक्रमितों का आकड़ा 44688 पहुंच गया है।

वहीं, 520 कोरोना पॉजिटिव ठीक/डिस्चार्ज/ माइग्रेट हुए है। इसके साथ ही अब तक ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट 16500 मरीज हो चुके है। वहीं, सरकार ने बुलेटिन में एक्टिव मरीजों की जानकारी नहीं दी है। इसका कॉलम खाली छोड़ दिया है। वहीं राजधानी कोरोना से मौ/तों के 1837 मामलों के साथ गुजरात को पीछे छोड़कर देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अभी तक देश में कोरोना से मौ/तों के मामले में महाराष्ट्र 4209 मौतों के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है।

वहीं तीसरे नंबर पर 1534 मौ/तों के आंकड़े के साथ गुजरात देश में तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार के अलग-अलग अस्पतालों में 5469 भर्ती है। वहीं, आईसीयू में 802 और वेंटिलेटर पर 215 मरीज है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 552 मरीज भर्ती हुए है। वहीं, 456 मरीज डिस्चार्ज हुए है। डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 344 बेड में 201 अभी खाली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *