फिर शर्मसार हुआ बिहार में शिक्षा व्यवस्था, श’राब पीकर स्कूल में बच्चियों को पढ़ाता है ये टीचर

Patna:बिहार के सरकारी स्कूल की बदहाली का कारण केवल सरकार ही नहीं, शिक्षक भी है. इसका एक उदाहरण गया के इमामगंज प्रखण्ड की नगवां पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला। जहां प्राथमिक विद्यालय पथरा नंबर तीन के शिक्षक रामबृक्ष प्रसाद को श’राब पीकर स्कूल आने के मामले में पुलिस ने गि’रफ्तार किया है। गुरुवार को इस मामले की वीडियो ग्रामीणों ने वाय’रल की। इसके बाद इमामगंज पुलिस ने स्कूल के कार्यालय से श’राब के न’शे में गि’रफ्तार कर थाने लाकर पूछ’ताछ कर रही है।

इस संबध में ग्रामीण बतातें हैं रामबृक्ष प्रसाद ने जब से विद्यालय में योगदान दिया है। हमेशा श’राब पीकर स्कूल आते हैं। कईबार हमलोग श’राब पीकर स्कूल नहीं आने के लिए समझा बुझाकर छोड़ दे रहे थे।लेकिन सरकार के द्वारा श’राब बंद कर दिए जाने के बाद भी श’राब पीना नहीं छोड़े और हर दिन श’राब पीकर स्कूल आने चलता रहा तो शिकायत की गई। शिक्षक की आदत से परेशान होकर शिक्षक का वीडियो वायरल कर व पुलिस को सूचना देकर गि’रफ्तार कराने का काम किया है।

शिक्षक को ऐसी हालत में स्कूल आने से बच्चों की पढ़ाई भी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि श’राब बंदी में किसी को भी श’राब छूना मना है और यह शिक्षक श’राब पीकर अपने पद की गरिमा को समाप्त कर रहे हैं। इसे पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *