हादसे में घायलों को फ्री अस्पताल पहुंचाते हैं सरदार जी, घर जाकर मुफ्त में दवाई भी पहुंचाते हैं

PATNA: हरजिंदर सिंह जब भी रास्ते पर किसी का ए’क्सीडें’ट देखते हैं और कोई शख्स घा’यल होता है तो उसे फ्री में अस्पताल पहुचाते हैं। इसके साथ ही किसी का अगर शुगर की दवाई के लिए कॉल आता है तो उसका नम्बर, नाम और एड्रेस, वह अपनी डायरी में नोट कर लेते हैं। जब कभी सवारी लेकर उस इलाके में जाना होता है तो उसके घर पर दवाई पहुंचा देते हैं। है ना कमाल की बात। हरजिंदर सिंह साल 1976 से  दिल्ली में ऑटो चलाते हैं।

वह न सिर्फ ऑटो चलाते हैं बल्कि अपने ऑटो के पीछे उन्होंने लिखवा रखा है की ‘ फ्री एम्बुलेन्स ‘ और ‘ शुगर की दवाई फ्री दी जाती है’ और अपना मोबाइल नम्बर भी लिखवा रखा है। वाकई अगर सच्चे दिल से किसी की मदद करनी है तो आपको हरजिंदर सिंह से सीखना चाहिए।

हरजिंदर सिंह को पिछले कई सालों में पुलिस की तरफ से प्रोत्साहन प्रमाण पत्र भी मिल चुका है। हरजिंदर सिंह के दो बच्चे हैं।  एक बेटा ऑटो चलाता है और दूसरा ग्रामीण सेवा का चालक है। हरजिंदर ने बताया की उनको लोगों की सेवा करना बहुत अच्छा लगता है।उनके गुरुओं ने उन्हें यही सिखाया है।

आज के बिजी शेड्यूल में किसी के पास दूसरे की मदद करने के लिए वक्त कहां है। लेकिन राजधानी  दिल्ली के इस भागमभाग वाली लाइफ में एक ऐसा ऑटो भी चलता है भी जो सवारी लेकर जाने का काम तो करता ही है साथ ही लोगों की मदद भी करता है। ये ऑटो अब तक कई घायल लोगों की मदद कर चुका है। इस ऑटो के ड्राइवर सरदार हरजिंदर सिंह ने अपने 76 साल की उम्र में कई लोगों की जान बचाई। कई बार ऐसा हुआ कि अगर हरजिंदर उस वक्त वहां नहीं होते तो उस शख्स की जान नहीं बच पाती।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *