हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली कृतिका मिश्रा बनी UPSC टॉपर, आज है IAS अधिकारी, रैंक 66

कानपुर की कृतिका मिश्रा ने हिंदी मीडिया से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया. उनका यह दूसरा अटेंप्ट था जिसमें उन्हें 66वीं रैंक मिली है. पहले अटेंप्ट में वे इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई थीं. कृतिका कहती हैं कि लास्ट अटेंप्ट में इंटरव्यू में नहीं हुआ तो फिर से प्रीलिम्स देना था, जो एक तरह से ट्रोमा की तरह था. इसके बावजूद न सिर्फ उन्होंने तैयारी जारी रखी बल्कि हिंदी मीडियम से यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम में अच्छी रैंक हासिल की है. आइए उन्हीं से जानते हैं हिंदी मीडिया में यूपीएससी एग्जाम देने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

कृतिका आर्ट्स स्ट्रीम की स्टूडेंट रही हैं. ग्रेजुएशन भी आर्ट्स में ही की. मास्टर्स हिंदी में किया. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 पास करने वाली कृतिका कानपुर यूनिवर्सिटी से PhD कर रही हैं. कृतिका ने यूपीएससी की तैयारी किसी कोचिंग से नहीं की. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर पढ़ाई की. यूट्यूब से मदद ली. किताबें खोजकर तैयारी की, दूसरा अटेंप्ट में कामयाबी पाई.

हिंदी मीडियम बैकग्राउंड से होने पर भी उन्होंने खुलकर बात की. स्टूडेंट्स को बहुत सी सलाहें दीं. उन्होंने अपना तजुर्बा शेयर करते हुए बताया हिंदी मीडियम वालों के लिए परीक्षा देना ज्यादा मुश्किल है. क्योंकि पढ़ाई के लिए सामग्री नहीं मिल पाती, जो कि सबसे बड़ी परेशानी है. जब किताबें ही नहीं होगी तो कैंडिडेट तैयारी कैसे करेगा.

इंग्लिश मीडिम से पढ़ते हैं तो पेपर लिखते समय हिंदी शब्द याद नहीं आते, इंग्लिश टर्म ही याद रहते हैं. हिंदी भाषा के मन में अंग्रेजी का डर है. हिंदी वालों को कॉन्फिडेंस से साथ बात रखनी सीखनी होगी.

कृतिका पहले अटेंप्ट में वे इंटरव्यू में पास नहीं हुईं. लेकिन दूसरी बार के लिए फिर से प्रीलिम्स से ही शुरुआत करनी थी. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. फिर से अपनी गलतियों से सीखा, तैयारी की और कामयाबी पाई. वे कहती हैं कि समय सीमा के अंदर आंसर लिखते हुए, रोमन भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अच्छे मैटेरियल से तैयारी करें. पिछले 10 सालों तक के क्वेश्चन पेपर हल करें.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *