17 अप्रैल 1874 : आज ही के दिन पहुंची थी दरभंगा में पहली बार ट्रेन, पहले राष्ट्रपति ने की थी जर्नी

दरभंगा के इतिहास में 17 अप्रैल की तारीख काफी महत्वपूर्ण है। यही वह तारीख है जब 142 साल पहले वर्ष 1874 में तिरहुत रेलवे की पहली ट्रेन समस्तीपुर से दरभंगा पहुंची थी। दरभंगा की नई पीढ़ी आज शहर में दो रेलवे स्टेशन देखती है, एक दरभंगा जंक्शन और दूसरा लहेरियासराय स्टेशन। दरभंगा कभी हुआ करते थे तीन रेलवे स्टेशन…

  • तीसरा रेलवे स्टेशन वर्तमान लनामिविवि स्थित नरगौना पैलेस के परिसर में हुआ करता था जिसे नरगौना टर्मिनल के नाम से जाना जाता था।
  • जानकारों की मानें तो छत्र निवास परिसर जो बाद में नरगौना परिसर के नाम से जाना गया, देश का इकलौता महल था जिसके परिसर मे रेलवे स्टेशन हुआ करता था।
  • उसके अवशेष आज भी नरगौना परिसर में अपने सुनहरे अतीत को याद करता मौजूद है।
  • इस स्टेशन पर दरभंगा राज का पैलेस ऑन व्हील दौड़ा करती थी।
  • इस ट्रेन का उपयोग राज परिवार के लोगों, तिरहुत सरकार के अधिकारियों और अतिथियों को लाने- ले जाने में किया जाता था।
  • पैलेस ऑन व्हील अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त था।
    पटरियों की जगह अब पगडंडी
  • जहां पर पटरियां बिछी हुई थीं, वहां आज पगडंडी नजर आती है।
  • हालांकि प्लेटफार्म के कुछ अवशेष अभी भी बचे हुए हैं।
  • आज ना तो उस पैलेस ऑन व्हील का कोई नामोनिशान बचा और ना ही परिसर में बिछी रेल पटरियों का।
  • अगर कुछ बचा है तो नरगौना टर्मिनल स्टेशन के प्लेटफार्म का अवशेष।
  • यह अवशेष इस बात की गवाही देता है कि शहर का अतीत काफी सुनहरा रहा।
    प्रथम राष्ट्रपति ने किया था सफर
  • देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सहित राष्ट्रीय फलक के कई चर्चित हस्तियों ने इस पैलेस ऑन व्हील पर सफर किया था।
  • 1976 में परिसर के अधिग्रहण के बाद पैलेस ऑन व्हील को अनुपयोगी और राजशाही का प्रतीक बताकर कबाड़ी के हाथों बेच दिया गया।
  • लोगों की मानें तो उस पैलेस ऑन व्हील से लगभग 350 किलो चांदी निकला था जिसका आज तक कोई अता-पता नहीं है।
  • वहीं बरौनी में रखे बड़ी रेल लाईन के पैलेस ऑन व्हील को 1975 में आग के हवाले कर दिया गया।
  • जिस गेट से पैलेस ऑन व्हील नरगौना टर्मिनल पर प्रवेश करती थी उस गेट को तोड़कर आज वहां ईंट की पक्की दीवार खड़ी कर दी गई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *