JNU छात्रों के समर्थन में उतरे आनंद कुमार, कहा-अमीरों को देनी चाहिए बढ़ी हुई फीस, सरकार करे गरीबों की मदद

JNU Fee Hike: ‘सुपर 30’ के आनंद कुमार ने कहा- अमीरों को देनी चाहिए बढ़ी हुई फीस, सरकार करे गरीबों की मदद

‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने मंगलवार को कहा कि जेएनयू में फीस वृद्धि पर जारी विरोध प्रदर्शन का हल सौहार्दपूर्ण तरीके से करना चाहिए. गौरतलब है कि करीब तीन सप्ताह से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्रावास नियमावली के मसौदे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें छात्रावास की फीस बढ़ाए जाने, ड्रेस कोड और आवाजाही के समय पर प्रतिबंध का जिक्र है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने भी परिसर में सामान्य कामकाज बहाल करने के तरीके सुझाने के लिए सोमवार को तीन सदस्यीय एक समिति का गठन भी किया.

जेएनयू की मौजूदा स्थिति पर सवाल किए जाने पर आनंद कुमार ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फीस में इजाफा केवल उनपर लागू होने चाहिए जो इसका भुगतान करने में सक्षम हैं. अमीर और जिनके पास पैसे की कमी नहीं है उन्हें बढ़ी हुई फीस का भुगतान करना चाहिए. उन लोगों पर ध्यान देना चाहिए जो प्रतिभाशाली लेकिन जरूरतमंद हैं.”

उन्होंने कहा कि गरीब मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति और अन्य तरीके से मदद मुहैया करानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारियों, छात्रों को एक साथ बैठ एक समाधान निकालना चाहिए. सरकार को फीस बढ़ाने के निर्णय पर एक बार फिर विचार करना चाहिए ताकि जरूरतमंद वंचित ना रह जाएं.”

One thought on “JNU छात्रों के समर्थन में उतरे आनंद कुमार, कहा-अमीरों को देनी चाहिए बढ़ी हुई फीस, सरकार करे गरीबों की मदद

  • नवम्बर 20, 2019 at 4:23 पूर्वाह्न
    Permalink

    Where are the representatives who come to ask for vote?Are they sleeping today? I think Anand sir’s suggestions should be thought about doing by the government.this is right.if someone wants to see poverty, should visit once through village where lowers or backwards live.

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *