एशिया के सबसे ज्यादा काेराेना मरीज भारत में, पहली बार एक दिन में 7,135 पॉजिटिव, TOTAL-1,60,666

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मरीजाें वाले देशाें की सूची में भी नाैंवे स्थान पर पहुंच गया है

PATNA : देश में काेराेना संक्रमण के अांकड़े भ’यावह हाेते जा रहे हैं। गुरुवार काे सबसे ज्यादा 7,135 मरीज मिले। अब कुल संख्या 1,60,666 हाे गई है। इसके साथ ही भारत में एशिया के सबसे ज्यादा मरीज हाे गए हैं। इससे पहले तुर्की में एशिया के सबसे ज्यादा 1,59,797 मरीज थे। वहीं बिहार में कोरोना से गुरुवार काे 16वीं मौत भोजपुर में प्रवासी मजदूर की हुई है। वहीं गुरुवार काे 149 नए मरीज मिले। इनमें पटना के 16 शामिल हैं।

इधर, भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मरीजाें वाले देशाें की सूची में भी नाैंवे स्थान पर पहुंच गया है। ज्यादा रियायताें वाले लाॅकडाउन 4.0 के 10 दिन में 60 हजार मरीज मिले हैं। मरीजाें की संख्या तेजी से बढ़ने के बीच लाॅकडाउन का चाैथा चरण 31 मई काे खत्म हाे रहा है। गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियाें से फाेन पर चर्चा कर पूछा कि 1 जून से क्या-क्या खाेलना चाहिए। हर बार लाॅकडाउन खत्म हाेने से पहले पीएम ही मुख्यमंत्रियाें के साथ वीडियाे काॅन्फ्रेंस करते थे। लेकिन, इस बार शाह ने बातचीत की। सूत्राें के अनुसार, ज्यादातर सीएम ने किसी न किसी रूप में लाॅकडाउन जारी रखने की वकालत की है।

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने गुरुवार काे कहा कि भारत में 30 समूह कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन विकसित करने की कोशिश में लगे हैं। इनमें बड़े उद्योग घरानों से लेकर वैज्ञानिक तक शामिल हैं। इन 30 में से 20 समूह बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने किसी समूह का नाम ताे नहीं लिया, लेकिन कहा कि इनमें से कुछ अक्टूबर तक क्लीनिकल स्तर पर पहुंच सकते हैं। वैसे वैक्सीन बनाने में 10 साल लगते हैं और इसकी लागत 20 से 30 करोड़ डॉलर तक आती है, पर दुनिया में कोरोना के लिए 1 साल के अंदर वैक्सीन बनाने के लक्ष्य के साथ काम हो रहा है।

बिहार में अबतक 3185 मरीज : उधर, नालंदा के चंडी प्रखंड कार्यालय को सील कर दिया गया है। नवादा के 10, भागलपुर के 17, बेगूसराय के 20, नालंदा के 13, गया व पूर्णिया के 12-12, पूर्वी चंपारण के 11, भोजपुर के 7, सारण, सीवान व खगड़िया के 5-5, वैशाली व कैमूर के 4- 4, मुजफ्फरपुर व सुपौल के 3-3, गोपालगंज के 2, अरवल व औरंगाबाद के 1-1 नए पाॅजिटिव हैं। राज्य में अब तक 3185 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *