इंडियन आर्मी का फैसला, अब सेना में बहन-बेटी को भी मिलेगी अनुकंपा पर सरकारी नौकरी

संसदीय समिति की सिफारिश पर पहल, शहीदों के परिवारों को लाभ मिलेगा, सेना में बहन-बेटी को भी अनुकंपा नौकरी : देश के लिए जान गंवाने वाली शहीद परिवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. इंडियन आर्मी बहुत जल्द एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. इस फैसले के अनुसार अब शहीद जवान की बेटे के बदले बेटी और बहन को भी अनुकंपा की नौकरी दी जाएगी. आसान भाषा में कहा जाए तो पहले सिर्फ बेटे को अनुकंपा की नौकरी दी जाती थी लेकिन अब अगर कोई जवान शहीद होता है तो उसकी बहन और बेटी को भी नौकरी दी जा सकेगी.

ताजा अपडेट के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने मोदी सरकार के पास इस बाबत एक प्रस्ताव भेजा है. रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति की सिफारिश के बाद सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है.

मौजूदा नियमों के मुताबिक, यदि जेसीओ या किसी भी रैंक का जवान युद्ध में शहीद होता है तो सेना तत्काल उसके एक बेटे को सेना में नियुक्ति प्रदान करती है। यदि उसकी उम्र कम है तो उसे इंतजार करना होता है। लेकिन बेटी की नियुक्ति का विकल्प अभी नहीं है। यदि शहीद हुआ जवान अविवाहित है तो उसके एक सगे भाई को यह मौका दिया जाता है लेकिन बहन के लिए विकल्प नहीं है। लेकिन यदि शहीद विवाहित था लेकिन कोई बच्चे नहीं हैं या लड़का नहीं है, या छोटा है तो भी सगे भाई को मौका दिया जाता है लेकिन शर्त यह होती है कि वह शहीद की विधवा से शादी करे। इस मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति ने काफी विचार-विमर्श के बाद हाल में रिपोर्ट सरकार को सौंपी है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *