मधुबनी से जनकपुर तक चलेगी ट्रेन, जयनगर-नेपाल रेलखंड पर 50 KM की स्पीड से किया गया ट्रायल रन

मधुबनी से जनकपुर तक चलेगी ट्रेन, जयनगर—नेपाल रेलखंड पर 50 किमी की स्पीड से किया गया ट्रायल रन, पहले दिन इनरवा से लेकर कुर्था तक हुआ ट्रायल रन, ट्रेन परिचालन की जगी उम्मीदए आज जयनगर-कुर्था वाया जनकपुर रेलखंड पर होगा ट्रायल रन : पूर्व से घोषणा के अनुसार नेपाली रेलखंड पर ट्रायल रन शुरू हो गया है। आज सोमवार से जयनगर स्थित नेपाली स्टेशन से कुर्था वाया जनकपुर (34.9) रेलखंड पर ट्रायल रन शुरू होगा। पहले दिन रविवार को इनरवा स्टेशन से कुर्था स्टेशन तक करीब 30 किमी तक ब्रॉडगेज रेलखंड पर ट्रेन का ट्रायल रन हुआ। जयनगर स्टेशन से करीब 4 किमी दूर बॉर्डर पर स्थित नेपाली इनरवा स्टेशन पर एक जोड़ी डीएमयू खड़ी है।

नेपाली रेलवे कंपनी पूर्व घोषणा के अनुसार एक डीएमयू ट्रेन को ट्रायल रन के दाैरान इनरवा से कुर्था तक ले गई। दूसरी डीएमयू ट्रेन इनरवा स्टेशन पर ही खड़ी है। कोंकण रेलवे के अधिकारी भारत भूषण ने बताया कि औसतन 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ब्रॉडगेज रेलखंड पर ट्रेन का ट्रायल रन हुआ है। करीब एक सप्ताह तक ट्रायल रन की प्रक्रिया चलेगी।

अधिकारी ने बताया की जयनगर-जनकपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन को लेकर नेपाली रेल कंपनी ने भी काम शुरू कर दिया है। ट्रायल रन के दौरान ट्रेन सभी हॉल्ट और स्टेशन पर रुकी है। ट्रायल रन देखने के लिए नेपाल स्थित सभी हॉल्ट और स्टेशन पर नेपाली नागरिकों की भीड़ जुट गई। लोगों ने हाथ हिलाकर ट्रायल रन का स्वागत किया।

कोंकण के अधिकारी एनके वर्मा ने बताया कि ट्रायल रन के साथ लोगों को ये भी संदेश गया है कि अब जल्द जयनगर से नेपाल के कुर्था तक ट्रेन का परिचालन शुरू हाेगा। उधर, एजेंसी कोंकण के द्वारा प्रशिक्षित नेपाली रेलकर्मियों को बहाल करने की भी प्रक्रिया शुरू है। कोंकण के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन परिचालन के समय प्रशिक्षित नेपाली रेलकर्मी भी होंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *