जदयू का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज, डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर तक नहीं चलेंगे वाहन

जदयू का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को गांधी मैदान में है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन व पटना पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। रविवार को सुबह छह बजे से सम्मेलन के समाप्त होने तक डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड तक आम वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। डाकबंगला चौराहे से पूरब सभी वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्य मोड़ से राजेंद्र पथ की ओर जाने दिया जाएगा। भट्टाचार्य मोड़ चौराहे से उत्तर गांधी मैदान की ओर केवल पासधारक प्रशासनिक वाहन ही चलेंगे। रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर तक किसी तरह तरह के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। प्रशासन ने बांसघाट से लेकर जीरो माइल तक 20 पार्किंगस्थल बनाए हैं। यहां छह हजार वाहन खड़े हो सकते हैं।

इन रूटों पर नहीं चलेंगे वाहनअशोक राजपथ पर गोविंद मित्रा रोड से करगिल चौक तक केवल पासधारक व प्रशासनिक वाहन चलेंगे।ठाकुरबाड़ी मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर केवल प्रशासनिक वाहन चलेंगे। आईएमए हॉल से गांधी मैदान की ओर सभी तरह के वाहनों पर रोक रहेगी। बुद्ध मार्ग में कोतवाली टी से पुलिस लाइन तिराहा से पूरब गांधी मैदान की ओर सभी मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेंगे आयकर गोलंबर से पूरब डाक बंगला चौराहा की ओर वाहन नहीं चलेंगे।


इन रूटों में किया गया बदलाव अशोक राजपथ में खजांची रोड से बारी पथ ही ओर वाहनों का परिचालन रहेगा। गोविंद मित्रा रोड, मखनियां कुआं से अशोक राजपथ ही ओर वाहन चलेंगे।

पटना सिटी से अशोक राजपथ होते हुए गांधी मैदान व पटना जंक्शन तक आने वाले वाहन गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ, मछुआ टोली से दिनकर गोलंबर, नाला रोड, अप्सरा सिनेमा गोलंबर, सीडीए बिल्डिंग होते हुए पटना जंक्शन की ओर जाएंगे।

बेली रोड से पूरब की ओर आने वाले वाहन कोतवाली टी आने के बाद दाहिने बुद्ध मार्ग होते जंक्शन व पुरानी बाइपास में जाएंगे।


जांच के बाद ही मैदान में प्रवेश की मिलेगी अनुमति
पटना | प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल अाैर पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने शनिवार काे संयुक्त रूप से गांधी मैदान का निरीक्षण किया। इस दाैरान मैदान के सभी गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अाैर पुलिस पदाधिकारी काे सघन जांच के बाद कार्यकर्ता काे प्रवेश की अनुमति देने का निर्देश दिया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से मैदान के बाहर गाड़ियों की पार्किंग नहीं हाेगी। सुबह 6 बजे गांधी मैदान के सभी गेट खाेले जाएंगे। जांच के बाद ही कार्यकर्ताओं काे प्रवेश की इजाजत मिलेगी। गांधी मैदान व उसके आसपास के इलाके की सड़कों पर एम्बुलेंस, शव वाहन, आपातकालीन वाहन, न्यायिक कार्यों से जुड़े अधिकारियों अाैर पासधारकों काे छाेड़ अन्य वाहनों के परिचालन पर राेक रहेगी। सिविल सर्जन को प्रवेश द्वार पर 4 मेडिकल कैंप तथा पीएमसीएच अाैर एनएमसीएच को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया गया है। इस माैके पर ट्रैफिक एसपी डी अमरकेश, एडीएम केके सिंह, कंट्राेल रूम प्रभारी शैलेंद्र भी उपस्थित थे।
गांधी मैदान का निरीक्षण करते संजय कुमार अग्रवाल और कुमार रवि।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *