JEE Main 2020: यहां जानिए परीक्षा के शेड्यूल और नियम-कायदों के बारे में

Patna: एक से छह सितंबर तक आयोजित जेईई मेन के परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में परेशानी नहीं हो इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने वेबसाइट पर सेंटर लोकेटर का लिंक साझा किया है। परीक्षार्थियों को लोकेटर देश के किसी भी कोने से केंद्र पर पहुंचने में मदद करेगा। सेंटर लोकेटर पर परीक्षा केंद्र का चयन करते ही गूगल मैप छात्रों को केंद्र की लोकेशन बताएगा।

नीट के अभ्यर्थी उठा सकेंगे लाभ

जेईई मेन के लिए पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूॢणया व आरा में केंद्र बनाए गए हैं। 13 सितंबर को आयोजित नीट के अभ्यर्थी भी इसका लाभ उठा सकेंगे। नीट के लिए पटना व गया में केंद्र बने हैं। एडमिट कार्ड पर दिए गए क्यूआर कोड से सेंटर की जानकारी मिलेगी। बारकोड स्कैनर करने पर ही सेंटर में प्रवेश मिलेगा।

प्रवेश पत्र में दर्ज समय पर ही करें रिपोर्टिंग

एनटीए के डीजी विनीत जोशी ने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम अंकित है। इसका पालन अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से करना है। शिफ्ट व रिपोर्टिंग टाइम दोनों का पालन करने पर ही केंद्र में एंट्री मिलेगी। परीक्षाॢथयों को डाउनलोड प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, एक फोटोयुक्त वैध पहचान पत्र के साथ केंद्र पर आना है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक चलेगी। छह दिनों में 12 शिफ्ट में बारी-बारी से 61 हजार 583 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जेईई मेन के लिए पटना के 20 सहित राज्य में 43 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें पांच पाटलिपुत्र कॉलोनी में हैं। एनटीए के अनुसार सेंटर के निर्धारण में सार्वजनिक परिवहन की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है।

पटना में जेईई मेन के केंद्र

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड 1 पाटलिपुत्र

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड 2 पाटलिपुत्र

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड 3 पाटलिपुत्र

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड 4 पाटलिपुत्र

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड 5 पाटलिपुत्र

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड, संदलपुर

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड, जलालपुर

आइओएन डिजिटल जोन आइडीजेड, फुलवारीशरीफ

बिहार डिजिटल वल्र्ड, सिपारा

यूनिकॉन्सेप्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, एनआरएल पेट्रोल पंप के पीछे

राज टेक्नो सेंटर, किरण ऑटोमोबाइल महेंद्रा शो-रूम के पीछे

स्काईमून आइटी प्वाइंट प्राइवेट लिमिटेड, खगौल रोड

सीएलएम रिसोर्स एंड मैनेजमेंट, जीरो माइल बाईपास

मां संतोषी कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड, सिटी क्रेज, बहादुरपुर

एग्जामिट इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड, भागवत नगर, कुम्हरार

स्काईटेक नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड, आशियाना-दीघा रोड

सन्नी डिजिटल, राजेंद्र नगर पथ, सीडीए बिल्डिंग के पास

एडुकेशन जोन ऑनलाइन एग्जाम सेंटर, दानापुर

मां कमला डिजिटल सेंटर, गुलजारबाग

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *