बाजार में आने वाला है जियों का 5G सस्ता फोन, मुकेश अंबानी खुद करेंगे इसे लांच, जानिए क्या होगा खास

रिलायंस के पहले सस्ते 5G स्मार्टफोन से 28 अगस्त को उठ सकता है पर्दा, जानें क्या होगा खास : Jio Phone 5G Price and Specifications Details: Reliance Industries ने 28 अगस्त को अपनी 46वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग (AGM) का आयोजन करेगी। हर साल आयोजित होने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में हमेशा की तरह चेयरमैन मुकेश अंबानी का भाषण होगा। हर साल आयोजित होनो वाली रिलायंस AGM में कई बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद है। खासतौर पर जियो प्लेटफॉर्म के तहत कई नए लॉन्च किए जा सकते हैं।

आने वाली रिलायंस AGM 2023 इवेंट की शुरुआत 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से होगी। इस इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।Reliance AGM 2023 इवेंट में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा Jio 5G Recharge Plans, JioPhone 5G 2023 और Jio AirFiber 2023 के लॉन्च का ऐलान किया जा सकता है।

रिलायंस जियो ने पिछले साल (2022) में अपना पहला किफायती 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो के पहले 5G स्मार्टफोन से Reliance AGM में पर्दा उठाया जा सकता है। हाल ही में आई Android Central की एक रिपोर्ट में पता चला था कि जियोफोन 5जी को 6.5 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन (1600 x 720 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आ सकती है।

एक ट्विटर यूजर ने 22 जून 2023 को कथित जियो 5जी स्मार्टफोन की लीक तस्वीरें पोस्ट की हैं। जियो के इस 5जी फोन को देश में 10000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है। लीक तस्वीरों के मुताबिक, यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हो सकते हैं। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इन तस्वीरों से JioPhone 5G स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और पतले बेज़ल्स होने का भी पता चला है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *