CM बनने का सपना देखने लगे मांझी, नीतीश को धोखा देकर राजद से कर सकते हैं गठबंधन, राजनीति तेज

PATNA- फ्लोर टेस्ट से पहले मांझी मारेंगे पलटी, कांग्रेस से मिला बड़ा ऑफर, गिर जाएगी नीतीश सरकार? : बिहार में लंबी उथल-पुथल के बाद एक बार फिर से एनडीए सरकार की वापसी हो चुकी है, लेकिन सियासी ड्रामा अभी शायद बाकी है. बीजेपी की मदद से 9वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार के लिए सबसे बड़ी परीक्षा पास करनी अभी बाकी है. 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार को फ्लोर टेस्ट पास करना है. फ्लोर टेस्ट को लेकर हर एक की निगाहें विधानसभा के अंकगणित पर हैं. एनडीए सरकार बड़ी आसानी से बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है, तो वहीं विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार से हिसाब चुकता करने की तैयारी है. इस बीच कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी को बड़ा ऑफर दिया गया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने मांझी को सीएम पद ऑफर किया है. उन्होंने कहा कि वो हमारे साथ आ जाए हम उन्हें सीएम बनवा देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले मांझी को राजद की ओर से डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया गया था. इसे मांझी ने ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा था कि वह मोदी के साथ ही रहेंगे. हालांकि, अब उन्होंने नई सरकार में अपनी पार्टी ‘हम’ के लिए दो मंत्री पद की मांग की है. मांझी ने कहा कि जब उन्हें विपक्ष की ओर से इतना बड़ा पद ऑफर किया जा रहा है तो एनडीए सरकार में उनकी पार्टी को दो मंत्री पद मिलने चाहिए.

मांझी की मांग के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान से राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को राजद की ओर से मौन स्वीकृति मिलती दिख रही है. इस मामले में आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सभी बातों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. तेजस्वी यादव चौंकाने के लिए ही जाने जाते हैं. बता दें कि नीतीश कुमार की पलटी मारने की वजह से सरकार से बाहर हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि खेला अभी बाकी है.

बता दें कि बिहार विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 का आंकड़ा होना आवश्यक है. एनडीए सरकार के पास अभी 128 विधायक हैं. इनमें से 4 विधायक जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ के हैं. वहीं राजद के नेतृत्व में महागठबंधन की स्थिति भी काफी मजबूत है. विपक्ष के पास 114 विधायक हैं. अगर लालू यादव किसी तरह से 8 विधायकों का इंतजाम और कर लें, तो फिर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *