कल दस्तक देगा मानसून, इस साल बिहार में जमकर होगी झमाझम बारिश

मौसम अपडेट: केरल में 3 जून को दस्तक देगा मॉनसून, जानें कहां-कैसी होगी बारिश : केरल में मॉनसून कल यानी 3 जून को दस्तक देने को तैयार है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सामान्य शुरुआत की तारीख से चूकने के बाद तीन जून को केरल में दस्तक देने को तैयार है और इसके लिए अब की स्थितियां परिपक्व हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले केरल में 31 जून को मॉनसून आने की संभावना जताई गई थी।

मौसम विभाग ने कहा कि केरल में वर्षा वितरण में वृद्धि हुई है और दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पश्चिमी हवाओं को मजबूत किया गया है। सैटेलाइट इमेजरी के मुताबिक, केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बादल छाए हुए हैं। आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान केरल में बारिश की गतिविधि में और वृद्धि के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना जताई है। इसलिए, केरल में मॉनसून की शुरुआत इसी अवधि के दौरान होगी। यानी 3 जून को केरल में मॉनसून की बारिश होगी।

बता दें कि केरल में मॉनसून के आगमन की सामान्य तिथि 1 जून है। मगर आईएमडी ने भविष्यवाणी की थी कि मानसून 31 मई को केरल में चार दिनों के आगे-पीछे अंतर के साथ आएगा। मगर 30 मई को इसने कहा कि 31 मई को मानसून के आने की संभावना नहीं दिख रही है। आईएमडी ने कहा कि इस साल मॉनसून सामान्य रहने की उम्मीद है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के उत्तर और दक्षिण भारत में सामान्य, मध्य भारत में सामान्य से अधिक और पूर्व तथा पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहने का अनुमान है। दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 के लिए अपना दीर्घावधि पूर्वानुमान जारी करते हुए आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि देश में इस साल मानसून सामान्य रहने का पूर्वानुमान है।

महापात्र ने कहा कि इसके सामान्य दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (जून – सितम्बर) की वर्षा सामान्य सामान्य दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत होने की संभावना है। ‘ उन्होंने कहा, ‘मात्रात्मक रूप से, देश में मॉनसून की बारिश के एलपीए के 101 प्रतिशत होने की संभावना है। ‘ वर्ष 1961-2010 मानसून की बारिश का एलपीए 88 सेंटीमीटर था।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *