कन्हैया की एक झलक पाने के लिए बिहार के युवकों में दिखा पागलपन, सेल्फी लेने की मची होड़

जन-गण- मन यात्रा के दौरान जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार एनआरसी और सीएए के बहाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर बरसे। पटेल मैदान में सभा को संबोधित करने आए कन्हैया की एक झलक पाने के लिए लोग और खासकर युवा वर्ग के लोग बेताब रहे। मोबाइल से फोटो खींचने और सेल्फी लेने की होड़ मची रही। सभा में लगभग सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया।

कन्हैया से पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से सचिव कटिहार के विधायक शकील अहमद ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर द्वारा बनाए गए भारतीय संविधान में हमें जो हक-अधिकार मिला, उसे नरेन्द्र मोदी की सरकार छीनना चाहती है। इसके लिए हमलोगों ने गांधी के शहादत दिवस पर उनकी कर्मभूमि चंपारण से यह यात्रा प्रारंभ किया है। हमारा संघर्ष जहां संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के साथ- साथ बुनियादी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए है। बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिलेगा, महिलाओं पर अत्याचार कैसे रुकेगा, मजदूरों का पलायन कैसे रुकेगा।

इसके लिए आमलोगों को गोलबंद होने की जरूरत है। विधायक ने 29 फरवरी को पटना में आयोजित रैली में लोगों को बड़ी संख्या में जुटने का आह्वान किया। लोजद जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया की अध्यक्षता में सभा को सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओमप्रकाश नारायण, माकपा के राज्यसचिव मंडल सदस्य विनोद कुमार,कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, माकपा जिलामंत्री सह जिला मुखिया संघ अध्यक्ष रंधीर कुमार, सीपीआई जिला सचिव विजय यादव, भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव, रालोसपा जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार जीशू, जाप जिलाध्यक्ष महबूब आलम जीबू, युवा लोजद जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद धीरेन्द्र यादव, आईसा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप चौधरी, जविपा के प्रशांत प्रियदर्शी, हम नेत्री रिभा शर्मा आदि ने संबोधित करते हुए एनआरसी और सीएए के विरोध में अपनी एकजुटता प्रदर्शित किया। मीर रिजवान ने कहा कि सीएए व एनआरसी का मकसद देश में रह रहे लोगों में असमानता फैलाना चाहती है।

भाजपा सिर्फ वोट की राजनीति करती है। इससे पूर्व लोजद नेता उमर हयात गुड्डू ने अपने सहयोगियों के साथ कन्हैया समेत अन्य नेताओं को बड़े माला से स्वागत किया। मौके पर लोजद नेता शेर अफगान मिर्जा, भीम आर्मी के संजय पासवान, मीर रिजवान, जावेद अनवर चांद, सीपीआई नेता रमेश सिंह, माकपा नेता हृदय नारायण यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन, एआईएसएफ के शंकर कुमार, छात्र रालोसपा के शंकर कुमार, जविपा के दिलखुश पासवान समेत विभिन्न राजनीतिक दलों व मजदूर संगठनों के नेतागण मौजूद रहे। कन्हैया के साथ जन- गण- मन यात्रा पर आई टीम के कला जत्था के कलाकारों ने गीतों के माध्यम से समां बांध दिया। इन जनवादी गीतों पर लोग झूमते रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *