कल 1 नवंबर को है करवा चौथ, पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखेंगी महिलाएं, जानिए चांद निकलने की टाइमिंग

करवा चौथ कल, कब निकलेगा चांद? यहां देखें दिल्‍ली-लखनऊ समेत 30 बड़े शहरों का समय : हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत का बेहद खास महत्व है और यह हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस बार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023 को पड़ रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. हिंदू पंचाग के अनुसार, इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर (मंगलवार) को रात 9 बजकर 31 से शुरू होगी. जबकि चतुर्थी तिथि की समाप्ति 1 नवंबर को रात 9 बजकर 19 मिनट पर होगी. इस वजह से करवा चौथ का व्रत और पूजन 1 नवंबर को रखा जाएगा. करवा चौथ व्रत उदयातिथि से मान्य होता है.

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं शाम को भगवान गणेश, चौथ माता और करवा माता की पूजा करती हैं. फिर चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं. दरअसल करवा चौथ पर व्रती सुहागिन महिलाएं चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. यही वजह है कि उनको करवा चौथ पर चांद के निकलने का इंतजार रहता है. करवा चौथ पर सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में पूजा होती है. आइए जानें इस बार दिल्‍ली, लखनऊ, मुंबई, पटना समेत देश के बड़े शहरों में चांद किस समय निकलेगा?

करवा चौथ 2023 मुहूर्त (Karwa Chauth 2023 Shubh Muhurat)
करवा चौथ व्रत समय: सुबह 6:36 से रात 8:26 बजे तक है.
करवा चौथ पूजा मुहूर्त: शाम 5:36 मिनट से शाम 6:54 मिनट तक है.
करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय: रात 8:15 बजे, 1 नवंबर 2023 (राजधानी दिल्ली)

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *