आरा की संदेश सीट से राजद की किरण देवी जीती, अपने भैसुर बिजेंद्र यादव को भारी अंतर से हराया

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना हो रही है. कई विधानसभा सीटों पर चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बिहार विधानसभा के 22 सीटों पर एनडीए की जीत हो गई है जबकि महागठबंधन के 10 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी ने अपने भैसुर और जेडीयू के उम्मीदवार बिजेंद्र यादव को भारी अंतर से हराया है.

संदेश विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर किरण देवी ने जेडीयू के बिजेंद्र यादव को लगभग 40 हजार के भारी अंतर से हराया है. किरण देवी को 75 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर लोजपा उम्मीदवार श्वेता सिंह ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने 27 हजार से ज्यादा वोट हासिल किया है, जो काफी हैरानी की बात है. शुरआती रुझानों में भी श्वेता सिंह जेडीयू बिजेंद्र यादव लगातार आगे चल रही थीं. पिछली बार साल 2015 के चुनाव में संदेश सीट से आरजेडी के उम्मीदवार अरुण यादव ने बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर को हराया था. इस चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार के साथ मुकाबला कर रहे संजय सिंह टाइगर 25427 वोटों से हार गए थे. हालांकि इसबार महागठबंधन की ओर से किरण देवी नई विधायक के रूप में सामने आई हैं. आपको बता दें की किरण देवी के भैंसुर विजेंद्र यादव 2005 में इस सीट से विधायक चुनकर आये थे. 2005 में इन्होंने 10 हजार से भी अधिक वोटों से भाजपा उम्मीदवार संजय टाइगर को हराया था. एनडीए के उम्मीदवार विजेंद्र यादव के पास इसबार अपने भाई से 10 साल पुराना बदला लेने का वक़्त था. क्योंकि 2010 के विधानसभा चुनाव में विजेंद्र यादव अपने छोटे भाई और राजद के बाहुबली विधायक अरुण यादव के कारण हार गए थे.

इन दोनों भाइयों के बीच लड़ाई में 2010 में संजय टाइगर ने मैदान मार लिया था. संजय टाइगर महज 6 हजार वोट से जीते थे जबकि सीटिंग विधायक विजेंद्र यादव तीसरे स्थान पर चले गए थे. क्योंकि इनके छोटे भाई अरुण यादव को साल 2010 के चुनाव में 23 हजार से ज्यादा वोट मिले थे, जिसके कारण वह दूसरे स्थान पर थे. एक दशक बाद विजेंद्र यादव के सामने भाई की पत्नी से बदला लेकर विधायक बनने का मौका था लेकिन संदेश की जनता ने ऐसा होने नहीं दिया. आख़िरकार उन्होंने एक बार फिर से अरुण यादव के ऊपर भरोसा जताया और उनकी पत्नी को भारी वोटों से जिताया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *