कृषि कानून वापस हो सकते हैं तो शराबबंदी क्यों नहीं, मांझी बोले- नीतीशजी जिद छोड़िए

PATNA- मांझी बोले- कृषि कानून वापस हो सकते हैं तो शराब नीति की समीक्षा न करना जायज कैसे?नालंदा व गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौतों पर सत्ता पक्ष ही भिड़े, शराबबंदी बेहतरीन फैसला, जरूरत पर सार्थक सलाह दें, आलोचना नहीं : जदयू, राजीव रंजन बोले- सामने आ रहा है शराब के अवैध कारोबार का परिणाम : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार की शराबबंदी नीति को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा है कि जब प्रधानमंत्री कृषि कानूनों को वापस ले सकते हैं तो नीतीश कुमार शराब की नीति की समीक्षा क्यों नहीं कर सकते। यह बात कहां तक जायज है।

मांझी ने कहा कि शराबबंदी की नीति की समीक्षा किया जाना ही उचित है। मांझी ने कहा कि पता नहीं नीतीश कुमार क्यों नहीं समझ पा रहे हैं। उन्होंने शराबबंदी को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। मांझी ने नालंदा और गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौतों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में कहां इस तरह की घटना हो जाएगी यह कहा नहीं जा सकता।

शराबबंदी बेहतरीन फैसला, जरूरत पर सार्थक सलाह दें, आलोचना नहीं : जदयू
जदयू ने शराबबंदी की पुरजोर तरफदारी की। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने सवालिया लहजे में कहा- ‘आखिर किस चीज की समीक्षा होनी चाहिए? इसकी कि शराबबंदी के बाद बिहार में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है; कि महिलाओं के प्रति अपराध में कमी आई है; कि दुर्घटनाओं की संख्या शून्य पर आ गई है? जदयू नेता का अनुसार शराबबंदी बेहतरीन सामूहिक फैसला है। वाकई जरूरत लगे, तो बेशक सार्थक सलाह की दिशा में बढ़ें, आलोचना की दिशा में नहीं। आलोचना करने वाले तो बैठे हुए हैं।

राजीव रंजन बोले- सामने आ रहा है शराब के अवैध कारोबार का परिणाम
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा है कि नालंदा में जहरीली शराब से 10 लोगों की हुई मौत की घटना बेहद दुखद है। दरअसल, शराब के अवैध कारोबार ने अपना जाल फैला लिया है और अब उसका परिणाम सामने आने लगा है। उन्होंने कहा कि कई और लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। शराब के अवैध कारोबार पर यदि समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया तो इसके परिणाम और खतरनाक हो सकते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *