मंत्री ललन सिंह ने कहा-राजद में किसी की इज्जत नहीं, वे हमारी पार्टी में आना चाहें तो विचार करेंगे

Patna: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के पद से इस्तीफा देने पर जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री ललन सिंह ने कहा कि राजद में किसी की इज्जत नहीं है। पार्टी रघुवंश प्रसाद जैसे बड़े नेता को भी सम्मान नहीं देती है। वे अगर जदयू में आना चाहें तो पार्टी इस पर विचार करेगी। नीतीश कुमार सभी की इज्जत करते हैं। नीतीश के विकास एजेंडे से कई लोग प्रभावित हैं। ललन ने इशारों-इशारों में कहा कि आने वाले समय में बहुत बड़े बदलाव दिख सकते हैं।

अरविंद बोले-आइसोलेशन में चली गई राजद
रघुवंश के इस्तीफे और पांच एमएलसी के राजद छोड़ने पर जदयू नेता अरविंद निषाद कहा है कि राजद के व्यवहार से पार्टी के सभी नेता आहत हैं। राजद में नेताओं की कोई कद्र नहीं है। तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए अरविंद ने कहा कि एक अनुभवहीन व्यक्ति को राजद ने नेतृत्व सौंप दिया है। यही वजह है कि बड़े नेता भी अब पार्टी में नहीं रहना चाह रहे हैं। अस्वस्थ होने के बावजूद रघुवंश प्रसाद का इस्तीफा देना यह दर्शाता है कि राजद अब आइसोलेशन में चली गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *