रांची में लालू प्रसाद से मिलकर सहरसा लौट रहे आरजेडी नेता की हजारीबाग में मौत

[ad_1]

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलकर बिहार लौट रहे पार्टी के एक नेता की रविवार को हजारीबाग में मौत हो गयी. बिहार के सहरसा जिला के राजद नेता का नाम विजेंद्र यादव है. वह सहरसा के पूर्व जिला पार्षद थे. बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव के रहने वाले थे. विजेंद्र यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने एक दिन पहले रांची आये थे. राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में डॉक्टरों की निगरानी में सजा काट रहे लालू प्रसाद से मुलाकात करने के बाद वह रविवार को बिहार लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी लाल रंग की कार का एक्सीडेंट हो गया. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. विजेंद्र यादव की इस दुर्घटना में मौत हो गयी. जिस लाल रंग की ऑल्टो कार में वह यात्रा कर रहे थे, उसका नंबर BR 10AF 4354 है. ऐसा लगता है कि यह बिल्कुल नयी कार थी, जिस पर रिबन अब तक लगे हुए हैं.

कार का रजिस्ट्रेशन 22 अगस्त, 2020 को कराया गया है. यह कार नीतीश कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. ज्ञात हो कि रिम्स में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को रिम्स के डायरेक्टर के बंगला में शिफ्ट कर दिया गया था. इस वक्त राजद सुप्रीमो उसी बंगले में अपनी सजा काट रहे हैं. बिहार चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, लालू प्रसाद से मिलने के लिए बिहार से लोग आ रहे हैं. संभवत: विजेंद्र यादव भी बिहार चुनाव के सिलसिले में ही लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए यहां आये रहे होंगे.

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *