लालू है दूसरे अंबेडकर ! विधानसभा में नीतीश के मंत्री का बयान … दलित को सही हक़ उन्होंने ही दिलवाया है

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। दूसरे पाली में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आरक्षण विधेयक पेश किया गया जिसे सर्वसम्मिति से पारित कर दिया गया। उसके बाद विधानसभा स्पीकर ने सभी को बोलने का समय दिया। इसी दौरान बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि – लालू यादव को इस सदन से दूसरे अंबेडकर की उपाधि दी जाए।

दरअसल, स्पीकर के आदेश के बाद कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सदन में उठकर कहा कि – “मुझे इतनी ख़ुशी हो रही है कि मेरे पास नीतीश – तेजस्वी जी के लिए तारीफ़ के शब्द नहीं है। जब मैं स्कूल में पढ़ा करता था, तो लालू जी का अखबार में एक बयान पढ़ा था जिसमें उन्होंने कहा था कि दलित समाज के आरक्षण से छेडछाड़ करने वाला कोई माई का लाल नहीं हो सकता। आज कोई भी इस बात का खुलकर समर्थन नहीं कर सकता। हम इस सदन से निवेदन करते हैं कि लालू जी को दूसरा अंबेडकर की उपाधि दी जाए।” यहाँ बताया गया है कि बिहार विधान सभा में गुरुवार को सर्व सम्मति से आरक्षण बढ़ाने का विधेयक पास हो गया।

विधानसभा में आरक्षण विधेयक प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने किया पेश, जिसमें आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया। यह विधेयक सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दलों के समर्थन से पारित हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *