लालू यादव की बिगड़ी तबियत, लगातार डैमेज हो रही किडनी, दिल्ली एम्स ले जाने की हो रही तैयारी

PATNA – बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, रांची से दिल्ली लेकर आने की तैयारी, लगातार डैमेज हो रही लालू की किडनी, सजा सुनाए जाने के बाद से रांची रिम्स में इलाजरत : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सकों की सलाह पर चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव को दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है। लालू अभी रांची रिम्स में इलाजरत हैं। मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है।पिछले महीने 21 फरवरी को सीबीआइ कोर्ट ने लालू को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाने के साथ 60 लाख रुपये जुर्माना भरने को कहा था।

स्वास्थ्य खराब होने के कारण जेल प्रशासन ने उन्हें रांची रिम्स में भर्ती कराया था। लालू की किडनी 80 प्रतिशत काम नहीं कर रही है। केवल 20 प्रतिशत वर्क के कारण उन्हें दिल्ली रेफर करने की बात पहले ही सामने आ रही थी। अब स्वास्थ्य खराब होने पर मेडिकल बोर्ड की अनुमति के बाद दिल्ली लेकर जाने की तैयारी की जा रही है।

रांची रिम्स के डाक्टरों ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी लगातार डैमेज हो रही है। पेइंग वार्ड में भर्ती आरजेडी अध्यक्ष की किडनी के फंक्शन का स्तर गिर रहा है। ऐसे में लालू के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। चिकित्सकों को कहना है कि अगर हालत में सुधार नहीं होता तो डायलिसिस कराया जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *