संक्रमण रोकने के लिए ट्रेन में खाना न देने की तैयारी, शुरू में चल सकती हैं नॉन एसी गाड़ियां

नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय की तर्ज पर रेलवे की रणनीति
लॉकडाउन खुलने के बाद जब ट्रेन का सफर शुरू होगा, तो हो सकता है कि यात्रियों को उसमें खाना न मिले। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। हालांकि सफर में पानी उपलब्ध हो सकेगा। इसके अलावा शुरू में संक्रमण रोकने के लिए नॉन एसी ट्रेन चलाने पर विचार हो रहा है।

उधर, हवाई यात्रियों को भी फ्लाइट में खाना न देने पर फैसला हो चुका है। हालांकि सिविल एविएशन और रेलवे मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद संचालन शुरू करने के किसी भी फैसले से इनकार किया है। मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट और ट्रेनों में खाना देने से सोशल डिस्टेंसिंग लागू नहीं हो पाएगी, क्योंकि खाना सर्व करते समय स्टाफ को यात्री के पास जाना पड़ेगा। ऐसे में सभी यात्री अप्रत्यक्ष रूप में एक-दूसरे के संपर्क में आ सकते हैं। हालांकि फ्लाइट में सफर करने वालों को अधिक परेशानी नहीं होगी, क्योंकि देश में अधिकतम तीन घंटे की फ्लाइट है।

दिल्ली के टर्मिनल-3 से शुरू होगी विमान सेवा : लॉकडाउन के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल-3 से केवल घरेलू उड़ानें शुरू होंगी। हालांकि अभी विमान सेवा शुरू होने की तारीख घोषित नहीं हुई है। 54 लाख वर्ग फुट में फैले टर्मिनल-3 में 168 चेकइन काउंटर, बोर्डिंग के लिए 78 एयरोब्रिज और 14 बैगेज बेल्ट हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *