अभी-अभी : फरवरी में लोकसभा चुनाव का ऐलान, अप्रैल में इलेक्शन, तीन चरणों में होगा मतदान

अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बाबत हर एक राज्य के निर्वाचन अधिकारी के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि फरवरी में निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा और आचार संहिता लागू हो जाएगा. सूत्रों की माने तो अप्रैल में इलेक्शन करवाए जा सकते हैं. तीन चरण में चुनाव होने की बात की जा रही है.

ताजा अपडेट के अनुसार 11 और 12 जनवरी को सभी राज्य के निर्वाचन अधिकारियों के साथ इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में इस बात को लेकर मंथन किया जाएगा कि इलेक्शन के मद्दे नजर तैयारी पूरी है या नहीं. ईवीएम की क्या व्यवस्था है। कितने चरणों में चुनाव करवाना सही रहेगा। पर्व त्योहार के दिन इले​क्शन डेट ना पड़े इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

जानकारों का कहना है कि जिस तरह से इलेक्शन कमिशन की ओर से तैयारी की जा रही है उसे साफ है कि साल 2019 की तुलना में इस बार पहले ही चुनाव करवाए जा सकते हैं. साल 2019 में 10 मार्च को इलेक्शन को लेकर ऐलान किया गया था.

बिहार में तीन और देशभर में सात चरणों में होगा चुनाव

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार बिहार के 40 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में और देश भर साथ चरणों में चुनाव करवाए जा सकते हैं. इलेक्शन कमीशन ने अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिया है. इलेक्शन कमीशन द्वारा स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि जिन अधिकारियों को इलेक्शन ड्यूटी में लगाया जाएगा उन्हें अपने गृह जिले में किसी भी कीमत पर पोस्टिंग ना दिया जाए.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *