मदन साहनी की नौटंकी, ऐलान करने के 40 घंटे बाद भी CM नीतीश को नहीं सौंपा इस्तीफा

मंत्री मदन सहनी अभी भी सीएम नीतीश कुमार की ओर से पहल का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, नीतीश कुमार अभी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। सहनी की हर गतिविधि पर नजर रखते हुए भी सीएम की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। उधर, इस्तीफे का ऐलान करने के 40 घंटे बाद भी सहनी का लिखित इस्तीफा नहीं पहुंचा है। सियासी जानकारों का भी मानना है कि ऐन वक्त पर सहनी का मन बदल सकता है और इसका सीधा असर उनके इस्तीफे वाली घोषणा पर होगा।

वहीं, भास्कर से बातचीत में मंत्री मदन सहनी ने प्रेशर पॉलिटिक्स पर कहा कि आज तक कभी भी प्रेशर वाला काम नहीं किया हूं। काम नहीं होगा, तो निरर्थक मंत्री पद पर बोझा बनकर नहीं रह सकता हूं। वहीं, इस्तीफे वाले सवाल पर सीधा कहा कि आज सब-कुछ क्लियर हो जाएगा। वे मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पटना के लिए आज रवाना होंगे।

कैबिनेट बैठक में भी शामिल नहीं हुए
अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ इस्तीफा देने का ऐलान करने चुके मंत्री मदन सहनी ने शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हिस्सा नहीं लिया। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तबादले पर मंत्री के हंगामा के बावजूद ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ी फाइल अब भी प्रधान सचिव अतुल कुमार की टेबल पर रूकी पड़ी है। उधर, जदयू के कई नेताओं ने मंत्री को मनाने की कोशिशें की। दरभंगा में मौजूद मंत्री से जेडीयू के दो मंत्रियों ने भी संपर्क किया और उन्हें पटना आने को कहा।

हालांकि सहनी जो बोल रहे हैं। वो उनके लिए उतना भी आसान नहीं है । मंत्री पद छोड़ने की मुश्किलें और नीतीश कुमार के खिलाफ खुली बगावत करने के नतीजे वो भी जानते हैं । मामला प्रेशर पॉलिटिक्स का ही है । मंत्री मदन सहनी इस्तीफे की धमकी देकर सीडीपीओ औऱ डीपीओ के तबादले की वो लिस्ट जो उन्होंने फाइनल की है , उसे मंजूर कराना चाहते हैं ।

इसीलिए सहनी हुए हैं बगावती

मदन सहनी भले ही जिद पर अडे हों। लेकिन प्रधान सचिव ने तबादले की फाइल पर जो टिप्पणी की है उसके बाद उसे मंजूरी मिलना बेहद मुश्किल है । कहा ये जा रहा है कि प्रधान सचिव ने तबादलों में गडबड़ी की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी है । ऐसे में अब आखिरी फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेना है कि वो अपने मंत्री की चाहत पूरी करेंगे या प्रधान सचिव की सुनेंगे । सहनी के लिए मुश्किल ये है कि प्रधान सचिव अतुल कुमार ने इन तबादलों में जो गड़बड़ी बताई है वो तकनीकी रूप से पुष्ट भी हो रही हैं ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *