मधुबनी के हर्ष नंदा का चयन बिहार अंडर 19 क्रिकेट में हुआ

बिहार: मधुबनी के खिलाड़ी हर्ष नंदा का चुनाव बिहार अंडर-19 पुरूष आयु वर्ग क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। फिलहाल हर्ष वीनू मांकड एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेंगे। मैच 28 सितम्बर से मोहाली में प्रारम्भ होगा।

हर्ष नंदा लगभग सात सालों से मधुबनी क्रिकेट संघ से खेल रहे हैं। बिहार की टीम पटना से मोहाली के लिए 20 सितंबर को हवाई जहाज से प्रस्थान करेगी। बिहार की टीम को एलिट ग्रुप ‘A में रखा गया है। बिहार टीम का पहला लीग मैच आंध्र प्रदेश से 28 सितंबर को, दूसरा मैच उड़ीसा से 29 सितंबर को, तीसरा मैच उत्तर प्रदेश से एक अक्टूबर को, चौथा मैच दिल्ली से दो अक्टूबर को और पांचवां मैच छत्तीसगढ़ से 4 अक्टूबर को होना है। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच होगा। बिहार टीम में 22 खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है। सरमन निगरोध (पूर्णिया) को कप्तान, आदित्य राज (नालंदा) को उप कप्तान बनाया गया है।

जिले के लिए खुशी बात
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तेज गेंदबाज हर्ष नंदा के चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सचिव कालीचरण ने कहा कि इनके चुनाव होने से जिला क्रिकेट संघ का सिर ऊंचा हुआ है।

संघ के प्रो. सुबीर चन्द्र मिश्रा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि अपने बल पर बिहार टीम में चयन होना गर्व की बात है। कन्वेनर नवीन गुप्ता ने कहा कि इसके चयन से जिले का नाम रौशन हुआ है। अध्यक्ष प्रो. विमल कुमार सिंह ने कहा कि अब मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ी किसी से कम नहीं है। बधाई देते हुए जय प्रकाश झा, रबिन्द्र सिंह, मिहिर झा, मुकेश ठाकुर, सतीश कुमार, अमित रंजन, मोहन भंडारी, मुराद खान, प्रफुल्ल कर्ण, कैलाश भंडारी, नीरज साह, चंदन सिंह, अरुण कुमार, युक्ति नाथ झा, ओंकार नाथ झा, राजेश कुमार सहित अम्पायर सुरेन्द्र नारायण, बिनोद दत्ता, नीतीश झा सहित अन्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *