मनोज तिवारी ने अमेरिकी झंडे वाले जहाज की तस्वीर के साथ दी नेवी दिवस की बधाई

दिल्ली बीजेपी चीफ और सांसद मनोज तिवारी ने ट्विटर पर नौसेना दिवस की बधाई दी तो वह जमकर ट्रोल हो गए। वजह थी अपनी पोस्ट में शेयर की गई एक फोटो। इस पोस्ट में उन्होंने भारतीय झंडे की बजाय अमेरिका के झंडे वाले जहाज की फोटो शेयर की।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘अत्यंत साहस और निष्ठा भाव से राष्ट्र सेवा की सुरक्षा में समर्पित सभी भारतीय नौसैनिकों को नौ सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’ जैसी ही उन्होंने पोस्ट शेयर की लोगों ने तुरंत उनकी गलती को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।

dailybihar।com, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

एक यूजर ने कहा ‘भारतीय झंडे और संविधान की कितनी इज़्ज़त करते है सबको पता है। वैसे इन अज्ञानियों को पता ही नही होगा नौसेना क्या होती है और सेना क्या होती है।’

एक यूजर कहते हैं ‘छोटी मोटी गलतिया हो जाती है माफ करें वैसे भी तिवारी जी एक अभिनेता है अभी नेता बनने में समय लगेगा।’ एक अन्य यूजर ने कहा ‘अमरीकी नौ सेना को शुभकामनाएं देने वाले पहले भारतीय सांसद बने रिंकिया के पापा।’

एक यूजर ने आर्थिक सुस्ती पर तंज भरे लहजे में कहा ‘लगता है मंदी का असर बीजेपी आईटी सेल पर भी हुआ है। सस्ते एडिटिंग करने वालों को काम पर रख लिया है।’ एक यूजर कहते हैं ‘कम से कम जहाज तो हिंदुस्तान के दिखा देते। अमेरिका के जहाज की गुलामी क्यों कर रहे हो? सारे हिंदुस्तान का धंधा तो बीजेपी वैसे ही ठप कर चुकी है विदेशी कंपनियों को बुलाकर।’

मालूम हो कि नौसेना दिवस हर साल चार दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर भारतीय सेना के साहस की कहानी को याद करने के लिए मनाया जाता है। 4 दिसंबर को कराची पर किए गए हमले को ‘ऑपरेशन ट्राइजेंट’ कहा जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *