मंत्री बने रहेंगे घोटालेबाज मेवालाल चौधरी, आज संभालेंगे पदभार, ​गरमाई राजनीति

शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी आज दोपहर संभालेंगे पदभार

पटना|शिक्षा मंत्री डॉ.मेवालाल चौधरी को लेकर बुधवार को दिनभर चली तरह-तरह की चर्चा, आशंका देर रात इस लाइन से विराम पाई कि वे गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे पदभार ग्रहण करेंगे। डॉ. चौधरी एक मुकदमे के आरोपी हैं। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया हुआ है। चर्चा, आशंकाएं यूं ही नहीं थीं। दरअसल, शाम के पहले शिक्षा विभाग की तरफ से जानकारी आई कि वे गुरुवार को ऑफिस ज्वाइन करेंगे।

मगर देर शाम में अचानक खबर फैली कि डॉ. चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले हैं। यह मुलाकात इस रूप में प्रचारित हुई कि बतकही का मसला या संदर्भ उन पर दर्ज मुकदमा व विपक्ष का तेवर ही रहा होगा। और इसी से यह आशंका भी जुड़ी कि वे पदभार ग्रहण करेंगे या नहीं? देर रात स्पष्ट हुआ कि वे पदभार ग्रहण करेंगे।

इधर लालू-तेजस्वी ने खोला मोर्चा, उधर राजद सांसद ने मेवालाल से मिलकर दी मंत्री बनने की बधाई
सोशल मीडिया पर बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने मेवालाल चौधरी पर करारा हमला किया। लालू ने कहा कि भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे, आज उनके मिलने पर मौन धारण किए हैं। तेजस्वी ने कहा- मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया गया, पर अल्पसंख्यक समुदाय में से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया।

मनोज झा ने कहा कि बदहाल शिक्षा व्यवस्था और युवाओं के सरोकारों के साथ इससे भद्दा मजाक नहीं हो सकता। उधर, राजद सांसद अशफाक करीम ने मेवालाल से मिलकर उन्हें मंत्री बनने की बधाई दी और मिठाई खाकर खुशी भी मनाई। कहा- मेवालाल से व्यक्तिगत संबंध हैं, इसलिए बधाई देने आए हैं। दूसरा अर्थ नहीं निकालिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *