क्या BBC हिंदी पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है मोदी सरकार, कश्मीर वाली रिपोर्टिंग पर अमित शाह नाराज

अगले दो चार रोज़ में अगर बीबीसी और अल जज़ीरा पर पाबंदी लगा दी जाए तो आश्चर्य मत करिएगा। फ़िलहाल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दोनो ही चैनलों को फ़ोन करके उनकी रिपोर्टिंग को बाय्सड बताया है और कहा है कि कश्मीर में जुमे के रोज़ जो प्रदर्शन एवं गो’लीबारी का फूटेज दिखाया गया वो फ़र्ज़ी है । यह दीगर है कि बीबीसी और अल जज़ीरा डोनो चीख़ चीख़ कर कह रहे हैं कि विडियो सही है और हमारे पास लूज़ फूटेज भी है।

एक ख़बर यह भी है कि सरकार न केवल चैनलों पर पाबंदी लगाएगी बल्कि सेल्यूलर कम्पनियों से कहकर इन चैनलों की वेबसाइट और लाइव स्ट्रीमिंग को भी ब्लाक कराएगी ।सही सच्ची ख़बर हम सबका अधिकार हैं कश्मीर में इस वक़्त ऐसे रिपोर्टर नामौजूद है जो सही और सच्ची ख़बर हम तक लायें।

सरकार की कोशिश है कि समूचे कश्मीर को नो न्यूज़ ज़ोन बना दिया जाए।लेकिन मुझे उम्मीद है कि जल्द ही वेब के कुछ जर्नलिस्ट बेहतरीन काम करके दिखायेंगे ।मीडिया के लिए यह वक़्त बेहद ख़तरनाक है। ज़रूरत है कि आप सब सच्ची ख़बर दिखाने वाले चैनलों और सच्ची ख़बर लाने वाले खबरनवीसों के साथ खड़े रहें। यह तस्वीर रायटर के दानिश सिद्दीकी ने श्रीनगर में रविवार को हुए जायरीनों ये प्रदर्शन के दौरान ली है।

लेखक : आवेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *