अभी-अभी : मुजफ्फरपुर पहुंचे नीतीश, नीतीश मुर्दाबाद और वापस जाओ के लगे नारे

PATNA : अभी अभी एक बड़ी खबर जा रही है। बताया जा रहा है कि चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों से मिलने सीएम नीतीश कुमार एसकेएमसीएच पहुंचे हैं। इस बीच परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा है। जानकारी अनुसार नीतीश कुमार मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे लगाए गए है। परिजनों का आरोप है कि इतने दिन बितने के बाद सीएम यहां आए हैं। अब तक वे कहां थे। हमारी बच्चों की ह-त्या की गई है। हास्पिटल में सुविधा ना के बराबर है। मरीजों को देखने वाला कोई नहीं है। पानी तक खरीद कर पीना पड़ रहा है। आज सीएम आए हैं तो टैंकर लगाया गया है।

चमकी बुखार पर बिहार सरकार का शर्मनाक बयान, कहा-एईएस से बच्चों की मृत्यु का प्रतिशत इस बार कम है : चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में हुई सौ से अधिक बच्चों की मौ-त मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने मंगलवार को बिहार सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से इन मौ-तों पर रिपोर्ट मांगी है। उधर मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में एईएस से बच्चों की मृ-त्यु का प्रतिशत इस बार कम है।गे इस साल 26 प्रतिशत बच्चों की मौत अस्पतालों में हुई, जबकि पिछले वर्षों में 35-36 प्रतिशत बच्चों की मौ-त होती थी। यह बताता है कि सिस्टम पहले से अच्छा काम कर रहा है। कहा कि इस बार अधिक बच्चों के पीड़ित होने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि बारिश नहीं हुई है।

dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

एईएस से अब तक 103 बच्चों की मौ-त : मुख्य सचिव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में एईएस से पीड़ित 440 बच्चे आये। इनमें 129 ठीक होकर घर चले गए हैं। 40 बच्चों को जल्द ही डिस्चार्ज किया जाएगा। 111 का इलाज चल रहा है, जबकि 103 की अब तक मौत हुई है। .

12 और बच्चों की गई जान : मुजफ्फरपुर व इसके आसपास के जिलों में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। सोमवार को 12 बच्चों की जान चली गई। नौ की मौ-त एसकेएमसीएच व दो की मौ-त केजरीवाल अस्पताल में हुई। एक बच्चे की मौ-त अस्पताल के रास्ते में ही हो गई। एसकेएमसीएच इमरजेंसी में तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया। एसकेएमसीएच में 38 व केजरीवाल अस्पताल में 18 नए मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *