मुकेश साहनी को BJP की अंतिम चेतावनी, कहा- माफी मांगो नहीं तो मंत्री पद भी छीन जाएगा

BJP की चेतावनी, माफी मांगे मुकेश सहनी नहीं तो मंत्री की कुर्सी भी जाएगी, मदद कर प्रायश्चित करें : मुजफ्फरपुर के बोचहां उपचुनाव में BJP की तरफ से बेबी कुमारी को उम्मीदवार घोषित करने के साथ मुकेश सहनी को करारा जवाब दे दिया गया है. जबकि सहनी ने इस सीट पर अपना दावा ठोंका. मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने मुकेश सहनी पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को एनडीए में रहना है तो बोचहां में बीजेपी उम्मीदवार का खुलकर समर्थन करना होगा. यह उनके लिए आखिरी मौका है. अजय निषाद ने मुकेश सहनी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके बाद भी वे बागी रुख रखते हैं तो गठबंधन के अलावा सरकार से भी अपनी कुर्सी उन्हें गंवानी पड़ सकती है.

अजय निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी को सबकुछ तो भाजपा की बदौलत ही मिला है. इसके बावजूद वे भाजपा को ही आंख दिखा रहें है. कार्यकर्ताओं को आंख दिखाएंगे, तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यूपी चुनाव में को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि ये कहीं से उचित नहीं था. मुकेश सहनी को सोचना चाहिए था कि वे मंत्रिमंडल में हैं तो वह भाजपा की देन है. 165 सीट पर उम्मीदवार उतारने गए थे. क्या मिल गया. मुंह की खानी पड़ी.

अजय निषाद ने कहा कि हमलोग पार्टी की वफादारी और पार्टी की जिम्मेदारी के लिए काम करते हैं. अब वे यूपी में खुरपी लेकर चले गए महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) का सामना करने. जबकि महाराज जी बुलडोजर रखते हैं. ये सबको पता है. ऐसे में ये कहां टिकने वाले थे. बीजेपी सांसद ने कहा कि सहनी को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलना चाहिए. इसके बाद अपनी गलती स्वीकार करें. बताएं कि उन्होंने जानबूझकर गलती की थी. और क्यों की थी ये भी बताएं. यही उनका प्रायश्चित होगा.

बता दें कि बोचहां उपचुनाव में BJP की तरफ से बेबी कुमारी को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. जबकि मुकेश सहनी दावा करते रहे हैं कि वह बोचहां सीट किसी भी कीमत पर लड़ेंगे और इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी वीआईपी (VIP) के तरफ से अमर पासवान की उम्मीदवारी का ऐलान भी कर दिया है. मुकेश सहनी ने बीजेपी से टकराने का मन बना लिया है.
इससे पहले बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *