सावन में समस्तीपुर में दिखा चमत्कार, भक्तों के हाथों से दूध और पानी पी रहे नंदी..उमड़ा जनसैलाब

PATNA: अक्सर हमने भगवान की मूर्ति द्वारा दूध पीने का किस्सा सुना है। ऐसे में कुछ लोग इसे अंधविश्वास बताते हैं और कुछ इसे आस्था की नजर से देखते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा बिहार के समस्तीपुर जिले में देखने को मिला है। जहां नंदी की मूर्ति के दूध पीने की खबर है।  

स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्तीपुर के इस मंदिर में नंदी की प्रतिमा है जो दूध और पानी पी रही हैं।  चमत्कार देख लोगों में यह कौतूहल का विषय बना हुआ है कि आखिर नंदी पानी पीते कैसे हैं। एक महिला ने बताया कि दिल्ली से उसके रिश्तेदार ने फोन पर कहा की देवघर में नंदी पानी और दूध पी रहे हैं।

जिसके बाद वो भी अपने घर के पास वाले मंदिर में पानी लेकर आई और चम्मच से पानी नंदी भगवान को पिलाया तो वो पानी पी लिए। जिसके बाद उन्होंने अपने आस-पड़ोस के लोगों को बताया। फिर क्या था देखते ही दखते लोग इस मंदिर में आकर नंदी को पानी और दूध पिलाने लगे। जिसके बाद मंदिर में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा है।

भारत के कई लोग ऐसे हैं आज भी लोग आस्था के अंधविश्वास से जकड़े हुए हैं। आस्था और अंधविश्वास का ऐसा ही खेल बिहार के समस्तीपुर में देखने को मिला। जहां शहर के बहादुरपुर मुहल्ले के पास शिव मंदिर से एक अजीबोगरीब तस्वीर सामने आई है जो सच में हैरान कर देने वाली है।

कुदरत के इस अनोखे दृश्य को देखने वहां लोगों का तांता लग गया है। नंदी के दूध और पानी पीने की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है। भगवान भोलेनाथ के सामने स्थापित होने वाला नंदी दूध और पानी पी रहे हैं। लोग चम्मचों से नंदी की मूर्ति को दूध पिला रहे हैं। लोगों में नंदी को दूध पिलाने की होड़ लग गई है। ऐसे मौके पर ये भक्त मोबाइल से सेल्फी लेने से भी रुक नहीं रहे हैं।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *