24 जुलाई से शुरू होगा नरकटियागंज – रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन, सफर में करना होगा कोविड नियम का पालन

पूर्व मध्य रेलवे, पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 05209/05210 रक्सौल-नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर शुरू किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05210 नरकटियागंजर-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन दिनांक 24 जुलाई से, जबकि 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 जुलाई से शुरू होगा। इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार द्वारा जारी कोविड-19 मानकों का पालन करना होगा।

05590 दरभंगा-समस्तीपुर डेमू स्पेशल के परिचालन समय में संशोधन
23 जुलाई के प्रभाव से दरभंगा और समस्तीपुर के मध्य चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर डेमू स्पेशल ट्रेन के समय में संशोधन किया गया है। संशोधित समयानुसार दरभंगा से यह डेमू स्पेशल 09.15 बजे चलेगी और सभी छोटे/बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई 10.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी।
गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जुलाई से रक्सौल से 17.50 बजे खुलकर सभी छोटे/बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई 19.55 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल 24 जुलाई से नरकटियागंज से 07.25 बजे खुलकर छोटे/बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई 09.55 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *